फायरफाक्स का हिन्दी संस्करण जारी

By Sridhar L
Google Oneindia News

Firefox with addition of Hindi
फ़ायरफ़ॉक्स को आधिकारिक तौर पर हिन्दी में रिलीज कर दिया गया है। सारी दुनिया में तेजी से लोकप्रिय हो रहे इस वेब ब्राउजर के हिन्दी संस्करण पर बीते करीब तीन बरस से काम चल रहा था।

सबसे अहम बात यह है कि हिन्दी फ़ायरफ़ॉक्स का यह संस्करण काफी परिष्कृत और संशोधित रूप में सामने आ रहा है। इस संस्करण के लिए व्यापक समीक्षा कार्यशाला का आयोजन दिल्ली स्थित संस्था सराय की ओर से इस साल मार्च में किया गया था।

फायरफाक्स के हिन्दी को-आर्डीनेटर राजेश रंजन ने बताया कि पिछले तीन सालों के दौरान हम कई प्रक्रियागत समस्याओं के बीच जूझते रहे, मगर इधर पाँच-छह महीनों से मोज़िला अपस्ट्रीम डेवलेपरों की भारतीय भाषाओं में रूझान व प्रयास की बढ़ोतरी की वजह से इस काम में तेजी आ सकी और हिन्दी संस्करण औपचारिक तौर पर बाजार में आ गया।

रंजन ने बताया हालाँकि रिलीज में कुछ देर हुई है, लेकिन यह काफी दुरूस्त होकर आई है। लोकलाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण काम करने वाली इंडलिनक्स ने भी इसमें सहयोग किया था। फिर फ़्यूल मूल्यांकन सम्मेलन में भी इसके मेन्यू-उपमेन्यू पर भी विस्तार से चर्चा की गई और इसे तराशा गया।

इसे बीटा स्थिति से पहली बार आधिकारिक अऩुवाद के तौर पर मोज़िला की ओर से जारी किया गया है। यह आधिकारिक रिलीज लिनक्स, विंडोज़, और मैक तीनों प्लेटफॉर्मों के लिए उपलब्ध है और डाउनलोड कर उसे हिन्दी के उपयोक्ता लाभ ले सकते हैं।

यहां बता दें कि फ़ायरफ़ॉक्स मुक्त स्रोत का सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है लेकिन इसके उपयोक्ताओं के काफी बड़ी संख्या विंडोज़ व मैक के प्लेटफार्म से भी है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X