कसाब मामले पर नवाज़ ने उठाए सवाल

उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "अजमल कसाब का जो गाँव बताया गया है फ़रीदकोट, वहाँ मैंने खुद चेक करवाया है कि उसे चारों ओर से घेर दिया गया था, उसके माँ-बाप को किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है, मेरा कहना है कि अगर हमले में शामिल नहीं है तो उसके माँ-बाप को कहने दीजिए कि वह शामिल नहीं है."
उसके माँ-बाप को किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है, मेरा कहना है कि अगर हमले में शामिल नहीं है तो उसके माँ-बाप को कहने दीजिए कि वह शामिल नहीं है नवाज़ शरीफ़
![]() | ![]() ![]() |
नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "अगर कसाब किसी वजह से हमले में शामिल है तो भी उसके माँ-बाप को यह क्यों नहीं कहने दिया जा रहा कि वह पिछले कुछ समय से लापता था, उसके माँ-बाप तो खुद ही परेशान होंगे, उन्हें क्यों लोगों से और पत्रकारों से मिलने से रोका जा रहा है."
अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रतिष्ठित समाचारपत्र डॉन ने अजमल कसाब के पिता अमीर कसाब से बात की थी जिन्होंने स्वीकार किया था कि अजमल उनका ही बेटा है. उन्होंने मीडिया में आ रही तस्वीरों को देखकर इस बात की पुष्टि की थी.
भारत ने मुंबई हमले के लिए ज़िम्मेदार 10 चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी की हैं और उनका सबका ताल्लुक पाकिस्तान से बताया है लेकिन पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि चरमपंथी पाकिस्तानी नागरिक थे.
गतिविधियाँ
अजमल कसाब एकमात्र जीवित चरमपंथी है जिसे कामा अस्पताल की मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया था और एक अज्ञात स्थान पर हिरासत में रखा गया है.
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि अजमल कसाब ने अपने सभी साथियों की शिनाख़्त ख़ुद की है और उसका कहना है कि ये सभी लोग पाकिस्तान के तटीय महानगर कराची से एक बोट में बैठकर मुंबई आए थे.
भारत का कहना है कि इन हमलों के पीछे चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा और उससे जुड़े जमात-उद-दावा का हाथ है, भारत के इस आरोप के बाद पाकिस्तान ने लश्कर के ज़की उर रहमान लाखवी और ज़र्रार अहमद को गिरफ्तार किया था.
ख़ुद को इस्लामी चैरिटी बताने वाले संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ मोहम्मद सईद को लाहौर स्थित उनके घर में एक महीने के लिए नज़रबंद कर दिया गया है.
भारत ने कंधार विमान अपहरण कांड के बाद छोड़े गए चरमपंथी मौलाना मसूद अज़हर की भी गिरफ़्तारी और भारत को सौंपने की माँग की थी लेकिन पाकिस्तान ने कहा है कि मसूद अज़हर पाकिस्तान में नहीं हैं.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!