टाटा मोटर्स की ब्रितानी सरकार से बातचीत

वाणिज्य सचिव लॉर्ड मैंडलसन ने बताया है कि इस बारे में अभी तक कोई पक्का फ़ैसला नहीं हुआ है.
इसी वर्ष टाटा समूह ने फोर्ड मोटर्स से जैगुआर-लैंड रोवर को ढाई अरब डॉलर में ख़रीदा था, इस सौदे के बाद से कंपनी का उत्पादन लगातर कम होता जा रहा है क्योंकि माँग में कमी आई है.
टाटा समूह ने कहा है कि वह ग्रां प्री मोटर रेसिंग में फ़ेरारी की टीम को प्रायोजित करेगी लेकिन इस प्रायोजन पर कितना पैसा ख़र्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
हम बहुत गंभीरता से वाहन उद्योग की हालत का जायजा ले रहे हैं, हमें अभी तय करना है कि सरकार को इस मामले में क्या करने की ज़रूरत है लॉर्ड मैंडलसन, वाणिज्य सचिव
![]() | ![]() ![]() |
टाटा ने कहा है कि सरकार के साथ हो रही बातचीत के बारे में वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.
जैगुआर-लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड स्मिथ ने कहा "वाहन उद्योग की स्थिति चिंताजनक है और तत्काल क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है."
ब्रिटेन में जैगुआर-लैंड रोवर में 15 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं, कंपनी का कहना है कि उसे गाड़ियाँ बेचने में ख़ासी दिक्कत आ रही है.
कंपनी ने पिछले महीने ही 850 लोगों को काम से हटाने की घोषणा की है जो उसके कर्मचारी नहीं हैं बल्कि दूसरी एजेंसियों के ज़रिए काम करते हैं.
लॉर्ड मेंडलसन ने स्काई टीवी से बातचीत में कहा कि "हम बहुत गंभीरता से वाहन उद्योग की हालत का जायजा ले रहे हैं, हमें अभी तय करना है कि सरकार को इस मामले में क्या करने की ज़रूरत है."
उन्होंने कहा, "मैंने कंपनी के मालिकों और प्रबंधकों से बातचीत की है क्योंकि उनका कहना है कि वे बहुत अधिक दबाव में हैं. ऐसा नहीं है कि सरकार बहुत सारी कंपनियों को मोटी आर्थिक सहायता देने जा रही है."
इस वर्ष जून में जब टाटा मोटर्स ने जैगुआर-लैंड रोवर को ख़रीदा तब उनका कहना था कि "ये दोनों बहुत बड़े ब्रितानी कार ब्रैंड हैं जिन्हें दुनिया भर के बाज़ार में बेचा जा सकता है."
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!