क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस चुनाव: जम्मू-कश्मीर में छठे चरण में 63 प्रतिशत मतदान (राउंडअप)

By Sridhar L
Google Oneindia News

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में बुधवार को जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले की छह सीटों और कश्मीर घाटी में अनंतनाग और कुलगाम जिलों की 10 सीटों पर मतदान बिना किसी बाधा के संपन्न हो गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. आर. शर्मा ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा कि एक बार फिर छठे चरण में मतदाताओं ने अलगाववादियों के बहिष्कार के आह्वान को अनदेखा कर मतदान में उत्साह से भाग लिया। बुधवार को लगभग 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जम्मू क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। नूराबाद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 72 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अनंतनाग में 38 प्रतिशत मतदान हुआ।

कश्मीर क्षेत्र के आयुक्त मसूद समून ने संवाददाताओं को बताया, "अनंतनाग में एक हल्की सी झड़प को छोड़ घाटी में मतदान शांतिपूर्ण रहा।"

कश्मीर के दूरु विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के समर्थक आपस में भिड़ गए जबकि कोकेरनाग विधानसभा क्षेत्र में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई।

अनंतनाग और कुलगाम के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

अनंतनाग विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद के चुनावी भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। यहां उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग से है।

जम्मू क्षेत्र के भदरवाह विधानसभा क्षेत्र से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद उम्म्ीदवार हैं। उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के मुहम्मद असलम गनी और पीडीपी के मुजीब अली से है।

जम्मू-कश्मीर में सात चरणों में होने वाले चुनाव की शुरुआत 17 नवंबर को हुई थी और आखिरी चरण में 24 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 28 दिसंबर को होगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X