जम्मू कश्मीर में कई दिग्‍गज मैदान में

By Staff
Google Oneindia News

Jammu-Kashmir map
श्रीनगर/जम्मू, 16 दिसम्बर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बुधवार को 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जिसमें मतदाता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद और गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

इस चरण में घाटी के अनंतनाग व कुलगाम जिले के 10 और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार सईद अनंतनाग से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं डोडा जिले के भदरवाह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता आजाद चुनाव मैदान में हैं।

मतदाता इस चुनाव के इस चरण में पीडीपी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा पैंथर्स पार्टी, समाजवादी पार्टी (सपा), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), अवामी नेशनल कांफ्रेंस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में दक्षिण कश्मीर के अधिकांश सीटों पर पीडीपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

जम्मू क्षेत्र में किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों के छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबला पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवारों के बीच है।

किश्तवाड़ में मुख्य मुकाबला पीडीपी के असगर अली और नेशनल कांफ्रेंस के सज्जाद किचलू के बीच है। रामबन विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार चमन लाल का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक कुमार, भाजपा के बाली भगत और पीडीपी के शकील सिंह से है।

बुधवार को घाटी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में जहां कुल 704,466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं जम्मू क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 460,943 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनावी मैदान में कुल 271 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें घाटी से 173 और जम्मू क्षेत्र के 98 उम्मीदवार शामिल हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X