अरुण बन सकते हैं याहू के सीईओ

समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि जिन लोगों के नामों पर विचार किया जा रहा है उसमें अरुण सरीन शामिल हैं। यहां बता दें कि सरीन ने इसी साल जुलाई में वोडाफोन समूह के सीईओ पद से अवकाश प्राप्त किया है।
यदि सरीन इस पद पर नियुक्त किए जाते हैं तो वे याहू के सीईओ जेरी यंग की जगह लेंगे। यंग अग्रणी इंटरनेट सर्च इंजन व वेबसाइट याहू के सह संस्थापक हैं। उन्होंने हाल ही में सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि याहू के निदेशक नए सीईओ की खोज कर रहे हैं और अगले कुछ सप्ताह में इस पर फैसला कर लिया जाएगा।
54 वर्षीय सरीन पांच वर्षो तक वोडाफोन के प्रमुख रहे। वोडाफोन दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में एक है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!