अमेरिका ने पाक को आतंकवादी हमले रोकने को कहा
वाशिंगटन, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसकी भूमि से मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले जैसा अन्य हमला अब और कहीं न हो।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्कारमेक ने विदेशमंत्री कोंडोलिजा राइस की भारत और पाक यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा,"हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।"
प्रवक्ता ने कहा कि राइस ने अपनी यात्रा के दौरान और वापस लौटने के बाद हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा करने और ऐसे हमले फिर न होने के लिए कदम उठाने की सलाह पाकिस्तान को दी है।
मैक्कारमेक ने कहा कि आवश्यकता ऐसे हमलों को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने की है। हम पाकिस्तान की जमीन से ऐसे और हमलों को देखना नहीं चाहते। इसके लिए सभी संबंधित पक्षों से सहयोग का भी आग्रह किया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
*
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!