पाकिस्तान में मसूद अजहर नजरबंद

By Staff
Google Oneindia News

Masood Azhar
इसलामाबाद,9 दिसंबरः पाक सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को बहावलपुर स्थित उसके घर में नजरबंद कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के तहत यह कदम भी उठाया गया है।

हालांकि मसूद अजहर को नजरबंद किए जाने की कार्रवाई इससे पहले भी की जा चुकी है। इसे पहले भी एक साल के लिए नजरबंद करके रखा गया था। अभी यह पता नहीं चला है कि मसूद अजहर को सिर्फ नजरबंद करके रखा जाएगा या उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मालूम हो कि यह शख्स 1999 में कंधार विमान अपहरण के बदले छोड़ा गया था।

लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ भी कार्रवाई
मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान पर इस कदर अंतर्राष्ट्रीय दबाव दबाव पड़ा कि उसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। संगठन के स्वंयभू कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत 20 सदस्यों को गिफ्तार कर लिया गया है।

पाकिस्तान ने यह स्पष्ट किया है कि वह अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों की इजाजत नहीं देगा। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के प्रवक्ता ने बतायाः खुफिया जानकारी के आधार पर प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में कई गिरफ्तारी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

खबर के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कई अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई की है। भारतीय और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का कहना है कि मुंबई आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

पाकिस्तान में रविवार से जारी है कार्रवाई
दरअसल, मुंबई हमलों के लिए भारत ने लश्कर को ही जिम्मेदार ठहराया है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में रविवार को कार्रवाई शुरू की। मुजफ्फराबाद में जमातुद दावा (लश्कर का नया नाम) के ठिकाने पर रविवार को सैन्य अभियान चलाया गया। इस दौरान लखवी समेत लश्कर के 20 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई से नाराज लश्कर प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहाः लश्कर के खिलाफ कार्रवाई भारत के दबाव में की जा रही है जिसकी कोई जरूरत ही नहीं है। उधर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से भी इसी तरह की कार्रवाई की खबर है।

कार्रवाई करना पाकिस्तान की जिम्मेदारीः राइस
इस बीच मुंबई हमलों में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों का हाथ होने की बात साफ होने के बाद अमेरिकी विदेशमंत्री कोंडोलिजा राइस ने पाकिस्तान से कहा है कि इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना उसकी जिम्मेदारी है।

अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क सीएनएन को दिए साक्षात्कार में राइस ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि हमले में पाक स्थित संगठनों का हाथ है। परंतु इसमें पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के हाथ होने के पुख्ता प्रमाण नहीं हैं।

राइस ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र है और इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता कि हमले के पीछे गैर सरकारी लोगों का हाथ है। उसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि जांच आगे बढ़े और यह पारदर्शी हो।

ओबामा ने कहा- रणनीतिक सहयोग आवश्यक
उधर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले से बचाव के किसी भी राष्ट्र के मूल अधिकार पर फिर जोर दिया है लेकिन मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान पर हमले के भारत के अधिकार पर कुछ भी कहने से इनकार किया।


ओबामा ने कहा कि आतंकवाद के मुकाबले के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की सरकारों के साथ रणनीतिक सहयोग आवश्यक है।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का मानना है कि केवल अफगानिस्तान को अकेले देखने से आतंकवाद की समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए पाकिस्तान, भारत, ईरान सहित कश्मीर जैसी क्षेत्रीय समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X