मुंबई हमले का प्रमुख संदिग्ध गिरफ्तार, भारत को मिल सकती है पूछताछ की इजाजत (लीड-2)
इस्लामाबाद/नई दिल्ली 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने भारत द्वारा वांछित दो प्रमुख आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को कहा है कि यदि भारत संयुक्त जांच के लिए तैयार हो तो वह इनसे पूछताछ की अनुमति भारत को दे सकता है।
मुंबई हमलों के प्रमुख संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान और 13 दिसम्बर 2001 में संसद पर हमले में भूमिका के लिए वांछित मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पाक के रक्षामंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने मंगलवार को कहा कि भारत को उनसे पूछताछ की अनुमति दी जा सकती है।
मुख्तार ने सीएनएन-आईबीएन को टेलीफोन से दिए एक साक्षात्कार में कहा,"यदि आवश्यकता हुई तो हम संयुक्त पूछताछ करेंगे।"
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कूरैशी ने जांच के मुद्दे को दरकिनार करते हुए कहा कि गिरफ्तार संदिग्धों को भारत को नहीं सौंपा जाएगा।
कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमले के किसी भी संदिग्ध को भारत को नहीं सौंपेगा बल्कि उन पर अपने कानूनों के अनुसार मुकदमा चलाएगा।
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी की गिरफ्तारी पर मुल्तान में टिप्पणी करते हुए कुरैशी ने कहा, "यह गिरफ्तारी हमारी खुद की जांच के आधार पर की गई है। यदि किसी संदिग्ध के खिलाफ आरोप साबित भी हो गए तब भी उसे भारत को नहीं सौंपा जाएगा।"
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए नई दिल्ली में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना जल्दबाजी होगी। हम पहले भी इस तरह की कार्रवाई देख चुके हैं।
आतंकवादी सरगना की गिरफ्तारी पर पहली बार सरकारी टिप्पणी करते हुए पाक रक्षामंत्री मुख्तार ने कहा कि लखवी को कल गिरफ्तार किया गया था और मसूद अजहर को भी पकड़ा गया है।
भारत सीमा की ओर पाक सेना के किसी भी बढ़ाव से इनकार करते हुए मुख्तार ने कहा कि वे भारत के साथ हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। आतंकवादी संगठनों के दमन का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी हमारी विश्वसनीयता पर संदेह नहीं कर सकता।
प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले दो दिनों में पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर के शिविरों पर मारे गए छापे में लखवी समेत 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को बहावलपुर के माडल टाउन स्थित उसके आवास में नजरबंद कर दिया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!