मुंबई हमले में पाक जमीन का इस्तेमाल, अमेरिका की कड़ी कार्रवाई की मांग
वाशिंगटन, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। मुंबई हमलों में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों का हाथ होने की बात साफ होने के बाद अमेरिकी विदेशमंत्री कोंडोलिजा राइस ने पाकिस्तान से कहा है कि इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना उसकी जिम्मेदारी है।
अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क सीएनएन को दिए साक्षात्कार में राइस ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि हमले में पाक स्थित संगठनों का हाथ है। परंतु इसमें पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के हाथ होने के पुख्ता प्रमाण नहीं हैं।
राइस ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र है और इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता की हमले के पीछे गैर सरकारी लोगों का हाथ है। उसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि जांच का आगे बढ़े और यह पारदर्शी हो।
राइस का विश्वास है कि हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा का हाथ है लेकिन उन्होंने इस पर कुछ कहने से इंकार कर दिया कि इन आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया या नहीं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!