क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस परिणाम मिजोरम : कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत, मुख्यमंत्री चुनाव हारे (लीड-4)

By Staff
Google Oneindia News

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललथनहावला राज्य में लगभग एक दशक बाद पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में सफल हुए हैं। राज्य में सत्तारुढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री जोरामथंगा भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।

जोरामथंगा ने कहा, "हम हार स्वीकार करते हैं और अब हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।"

अब तक घोषित नतीजों के अनुसार एमएनएफ केवल दो सीटों पर जीत दर्ज की है। एक अन्य क्षेत्रीय दल मिजो पीपुल्स कांफ्रेंस, मारालैंड डेमोक्रेटिक पार्टी और जोरम नेशलिस्ट पार्टी को केवल एक सीट पर जीतने में कामयाब हुई है।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके ललथनहावला ने दक्षिण तिपुई सीट से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने पार्टी की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

ललथनहावला ने कहा, "हम राज्य का विकास करने और स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ललथनहावला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमएनएफ के उम्मीदवार एफ. ललथनजुआला को 96 मतों से पराजित किया। उत्तरी लुंगलेई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पी.सी.ललथानलियाना ने एमएनएफ के उम्मीदवार को 705 मतों से पराजित किया।

तुइवाल सीट भी कांग्रेस के नाम रही। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार आर. एल. पियानमाविया ने एमएनएफ के उम्मीदवार को 473 मतों से पराजित किया।

तवाई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आर.ललजिरलियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1,211 मतों से पराजित किया। तुरीआल से भी कांग्रेस के उम्मीदवार हमीन्हडाइलोवा खिअंग्टे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1,022 मतों से पराजित किया।

उत्तरी आईजोल सीट भी कांग्रेस के नाम रही। यहां एच. लियानसाइलोवा ने एमएनएफ के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 266 मतों से पराजित किया। दूसरी ओर पार्टी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो दिसम्बर को मतदान हुआ था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X