पाकिस्तान बना सबसे खतरनाक मुल्क

By Staff
Google Oneindia News

वाशिंगटन, 4 दिंसबरः अमरीका में जारी की गई एक खास रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान वैश्विक सुरक्षा के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क बन चुका है। अगर विश्व बिरादरी ने इस पर गौर नहीं किया तो आने वाले पांच सालों में यहां पनप रहे आतंकवादी परमाणु और जैविक हथियारों से दुनिया के किसी भी हिस्से में कहर बरपाने में सक्षम हो जाएंगे।

मुम्बई में अब तक के सबसे भयानक हमले के बाद अमरीकी संसद में पेश की गयी इस रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। पाकिस्तानी अखबार द न्यूज में आज इस रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान की जमीन पर पनप रही दहशतगर्दों की पौध 2013 तक इतनी खतरनाक हो जायेगी कि यह दुनिया के किसी भी देश पर परमाणु या जैविक हथियारों का इस्तेमाल करने में नहीं हिचकेगी।

उल्लेखनीय है कि छह माह पहले अमरीकी संसद की पहल पर दोनों सर्वदलीय आयोग द्वारा "वर्ल्ड एट रिस्क" नाम से तैयार की गई इस रिपोर्ट को गत मंगलवार को कांग्रेस को सौंपा गया। छह महीने के शोध पर आधारित इस रिपोर्ट में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को आगाह किया गया है कि अमरीकी सुरक्षा की अभेद्य दीवार अब कमजोर पड़ रही है।

व्हाईट हाऊस की ओर से बताया गया कि इस रिपोर्ट को कल राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जोसेफ बिदेन को सौंपा गया। रिपोर्ट में पाकिस्तान और ईरान में व्यापक विनाश वाले हथियारों तथा आतंकवाद के तेजी से प्रसार तथा दुनिया भर में जैव तकनीकी उद्योगों की लचर सुरक्षा को सबसे खतरनाक और चिंता का विषय बताया गया है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X