अमेरिका पर अगला हमला पाक से होगा

By Staff
Google Oneindia News

pakistan terrorist
वाशिंगटन, 3 दिसम्बरः एक द्विपक्षीय आयोग ने खबरदार किया है कि 2013 तक आतंकवादी अमेरिका पर परमाणु या जैविक हमला कर सकते हैं। मंगलवार को ब्रीफ की गई अपनी अध्ययन रिपोर्ट में जनसंहार हथियार प्रसार एवं आतंकवाद निरोध आयोग ने यह बात कही।

आयोग ने नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जो बिडेन को कहा है कि अगले साल अमेरिका की बागडोर संभाल रही ओबामा सरकार को आतंकवादियों की ओर से छेड़े गए किसी विषाणु युद्ध से निबटने के लिए अपने प्रयास मजबूत करने चाहिए और इस तरह के युद्ध की तैयारी करनी चाहिए।

फ्लोरिडा के पूर्व सीनेटर बाब ग्राहम एवं मिसोरी के पूर्व सीनेटर जिम टैलेंट के नेतृत्व वाले आयोग ने अपनी रिपोर्ट में आगाह किया है कि सुरक्षा व्यवस्था सिकुड़ती जा रही है।

द्विपक्षीय आयोग की यह रिपोर्ट बुधवार को सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी। आयोग ने नई सरकार से कहा है कि वह परमाणु और जैविक हथियारों के प्रसार से निबटने पर अमेरिकी खुफिया और विदेश नीति के समन्वय के कार्य के लिए खास तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में एक अधिकारी को नियुक्त किया जाए।

आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सीनेटर बॉब ग्राहम का कहना है कि अगले पांच वर्ष में दुनिया के किसी हिस्से में आतंकवादी व्यापक संहार की क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उनके द्वारा परमाणु हथियार की जगह जैविक हथियार इस्तेमाल किए जाने की आशंका ज्यादा है। उन्होंने 1918 का उदाहरण दिया जब फ्लू के वायरस से लाखों लोग मारे गए थे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X