माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में होंगे नये बदलाव

कंपनी ने कहा है कि विंडोज लाइव मैसेंजर और विंडोज लाइव हॉटमेल को एक नए यूजर इंटरफेस के जरिए जोड़ दिया गया है। इसमें जो नए गुण जोड़े गए हैं उनमें विंडोज लाइव ग्रुप का निर्माण शामिल है। इस ग्रुप के बन जाने के बाद उपयोगकर्ता अपने मित्रों, सहकर्मियों और परिजनों का ग्रुप बना सकेंगे।
इसमें स्वचालित पीओपी 3 सुविधा डाली गई है जिससे उपयोगकर्ता ई-मेल को दोबारा पा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अब मोबाइल से भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। विंडोज में होने वाले इन नये परिवर्तनों से विंडोज के काफी प्रभावी होने की उम्मीद है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!