पाकिस्तान ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की.
कैबिनेट की एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "अगर इस घृणित कार्य में कोई भी व्यक्ति या ग्रुप के शामिल होने की बात आती है, तो सरकार उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी."
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी पहले ही यह कह चुके हैं कि मुंबई हमलों में पाकिस्तानी तत्त्वों का हाथ हैं.
आरोप
दूसरी ओर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी से यह कह चुके हैं मुंबई हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.
इसी पृष्ठभूमि में शनिवार को पाकिस्तानी कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि भारत सरकार ने मुंबई हमलों के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की ओर उंगली नहीं उठाई है.
उन्होंने कहा कि वे लोग संदेह जता रहा है कि कोई संगठन इन हमलों में शामिल हो सकता है. शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा, "हमने ये कहा है कि अगर उनके पास सूचना है, अगर उनके पास सबूत है तो उन्हें हमें देना चाहिए."
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ज़िम्मेदार देश और ज़िम्मेदार पड़ोसी है और वह इस पर ज़िम्मेदारी से कार्रवाई करेगा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!