क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई हमला : 101 की मौत, 15 से अधिक आतंकवादी ओबराय होटल के भीतर (लीड-4)

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई में बुधवार रात किए गए आतंकी हमले में गुरुवार शाम तक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ जारी है। इस बीच ओबराय ट्राइडेंट से आठ और बंधकों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और आतंकवादियों के बीच होटल के भीतर गोलीबारी जारी है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात से इन हमलों में अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है।

होटल से बाहर निकाले गए एक विदेशी नागरिक ने कहा, "होटल में अब भी 16 से 18 आतंकवादी अंदर हैं।"

इस बीच गुरुवार शाम को एक बार फिर ताज महल होटल की खिड़कियों से आग की लपटें उठने लगीं। इसके साथ ही ओबराय ट्राइडेंट होटल में गोलीबारी शुरू हो गई।

पिछले 20 घंटे से इन स्थानों पर कब्जा जमाये आतंकवादियों से निर्णायक मुकाबला करने के लिए सुरक्षा बलों ने तैयारी कर ली है।

कमांडो कार्रवाई शुरू होने के बाद ताज होटल की चौथी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं। कुछ ही क्षण में नौ गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।

इस बीच ताज से सभी बंधकों को निकाल लिया गया है। ओबराय ट्राइडेंट होटल में अब भी कई मेहमान और कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं। होटल में फंसे लोगों को खिड़कियों से झांकते देखा गया।

ओबराय ट्राइडेंट होटल में आतंकवादियों ने लगभग 30-40 लोगों को बंधक बना रखा था। माना जा रहा है कि ओबराय के नजदीक ही नरीमन हाउस में भी आतंकवादी छुपे हैं।

बुधवार रात हुए आतंकवादी हमलों में 101 लोग मारे गए और 250 से अधिक घायल हो गए जबकि गुरुवार तड़के से होटल ताज से गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं, जहां बंधकों को छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

मुंबई के ताज और टावर होटल में छुपे आतंकवादियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की कार्रवाई कमांडो दस्ते द्वारा होटल के प्रत्येक कमरे की तलाशी लेने की वजह से धीमी है। लेकिन एनएसजी को यकीन है कि कार्रवाई गुरुवार शाम तक निपट जाएगी।

एनएसजी के महानिदेशक जे.के.दत्त ने कहा, "हम होटल की प्रत्येक मंजिल के एक-एक कमरे की तलाशी ले रहे हैं, जिस कारण कार्रवाई धीमी पड़ गई है। हमें कई लोग बेहोशी की हालत में भी मिल रहे हैं।"

दत्त ने कहा, "हमें उम्मीद है कि शाम तक हमारी कार्रवाई पूरी हो जाएगी।"

बॉलीवुड के शहर में आतंकवादी हमलों को 12 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। स्वचालित राइफलों और ग्रेनेडों से लैस बड़ी संख्या में आतंकवादी मुंबई में समुद्र के रास्ते दाखिल हुए हैं। उनके विदेशी होने के संकेत मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हमलों की निंदा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि मुंबई में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और कम से कम तीन जगहों पर अभी भी गोलीबारी जारी है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को कारोबार बंद रखा गया।

आतंकवादियों ने बुधवार रात 10.15 और 10.30 बजे होटल ताज, होटल ओबराय-ट्राइडेंट, मेट्रो थियेटर और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को निशाना बनाया। विले पार्ले इलाके में एक टैक्सी पर हथगोले भी फेंके गए, इसके अलावा मझगांव में भी हमला किया गया।

आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन को अगवा कर लिया था। आतंकवादी हमले में आतंकवादी निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक काम्टे, सदानंद दाते और एनकाउंटर विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी विजय सालस्कर शहीद हो गए।

आतंकवादी हमलों के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमेरिका समेत कई देशों ने इन हमलों की निंदा की। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने भी आंतकवादी हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसक घटनाओं को जायज नहीं ठहराया जा सकता।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X