भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं वॉन
लंदन, 26 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रंखला में अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।
ब्रिटेन के समाचार पत्र 'टाइम्स' के मुताबिक वॉन को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट श्रंखला के दौरान कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से भी निकाल दिया गया।
वॉन को भारत दौरे के लिए नहीं चुना गया था लेकिन अब उन्होंने टेस्ट टीम में खेलने की इच्छा जताई है।
वॉन ने कहा, "मैं दिमागी तौर पर तरोताजा महसूस कर रहा हूं। भारत दौरे के लिए जब टीम चुनी जा रही थी, तब मुझे लग रहा था कि मैं क्रिसमस से पहले खेलने की स्थिति में नहीं आ पाऊंगा लेकिन कुछ दिनों पहले मैंने महसूस किया कि मैं खेलने की स्थिति में हूं।"
भारत में खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लिश टीम की शर्मनाक हार के बावजूद वॉन मानते हैं कि कप्तान केविन पीटरसन अपनी भूमिका को अच्छी तरह अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, "पीटरसन को कप्तानी मिले अभी कुछ ही समय हुआ है। ऐसे में अगर कोई उनसे कहे कि भारत जाकर भारतीय टीम को हराकर आओ तो भला इसमें उनका क्या दोष। मेरा मानना है कि एक कप्तान के तौर पर पीटरसन टीम का मनोबल बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!