क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कटक एकदिवसीय मैच : एक छोर पर डटे हैं पीटरसन (लीड-3)

By Staff
Google Oneindia News

कटक, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के साथ बाराबती स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे दिन-रात के एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन एक छोर पर कमान संभाले हुए हैं।

पीटरसन की 83 रनों की नाबाद पारी बदौलत इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 40 ओवर के खेल में चार विकेट पर 196 रन बना लिए थे। पीटरसन ने 100 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।

ओवेश शाह 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में पीटरसन के अलावा पॉल कोलिंगवुड का भी योगदान रहा। कोलिंगवुड ने 64 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाए और कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े।

हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ (0) ने निराश किया। फ्लिंटॉफ को ईशांत शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच कराया।

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 68 रन के कुल योग पर ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को चलता कर दिया था।

जहीर ने 33 के कुल योग पर सबसे पहले एलिस्टर कुक को चलता किया। इयान बेल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए कुक ने 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाए।

दूसरे सलामी बल्लेबाज रवि बोपारा (24) और पीटरसन के बीच अच्छी साझेदारी का माहौल बनता दिख रहा था, तभी जहीर ने बोपारा को युवराज सिंह के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को बड़ी राहत दी। बोपारा ने 33 गेंदों पर तीन चौके लगाए।

इससे पहले, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाहिर तौर पर धोनी के फैसले के पीछे रात को गिरने वाली ओंस महत्वपूर्ण कारण रही है, लेकिन टीम चयन को लेकर कप्तान और प्रबंधन का फैसला खासा चौंकाने वाला है।

पहले तीन मैचों में नाकाम रहे रोहित शर्मा को एक बार फिर से मौका दिया गया है जबकि इरफान पठान इस मैच में अपना हुनर दिखाएंगे। प्रज्ञान ओझा एक बार फिर मौका पाने से चूक गए हैं।

चौथे मैच के बाद भारतीय कप्तान ने बड़े बदलावों की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बहरहाल, इस मैच में रोहित और इरफान से चमकदार प्रदर्शन की आशा की जा सकती है क्योंकि उनके पास खुद को साबित करने के लिए यह एक अच्छा मौका है।

दूसरी ओर, इंग्लिश टीम प्रबंधन ने इस मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज बेल और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बाहर कर दिया है। बेल और एंडरसन की जगह तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन और कुक को मौका दिया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X