क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस चुनाव : उद्योगपति चलाते है भाजपा व कांग्रेस की सरकारें : मायावती

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की सरकारें किसी नीति अथवा सिद्धांत पर नहीं चलती, बल्कि उन्हें उद्योगपति तथा धन्नासेठ चलाते हैं।

मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर निकली बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को दशहरा मैदान में आयोजित सभा में कहा कि आजादी के बाद से केंद्र सहित अधिकांश राज्यों में भाजपा तथा कांग्रेस अथवा उनसे जुड़े दलों का राज रहा है। इन दलों की नीतियों के कारण बहुजन समाज के अतिरिक्त सर्व समाज के गरीब और कमजोर तबकोंका जीवन कष्टप्रद रहा है।

मायावती ने आम आदमी की समस्याओं के लिए इन दोनों दलों की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ये दल चुनाव से पहले उद्योगपतियों से चंदा लेते हैं, तभी तो इन दलों के उम्मीदवार लाखों रुपए प्रचार पर खर्च करते हैं। जब सत्ता इन दलों की आ जाती है तो नीतियां उद्योगपतियों के इशारे पर तय की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाए को आत्मसात करके चलने वाली है। उनकी पार्टी कभी भी उच्च वर्ग (सवर्ण) के खिलाफ नहीं रही है। इसका प्रमाण चुनाव में उतारे गए उम्मीदवार हैं। वे तो चाहती हैं कि उच्च वर्ग के गरीबों को भी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए। वे जब पहली बार सत्ता में आई थीं तो उन्होंने पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण दिया था। केंद्र में उनकी सरकार आने पर वे सरकारी नौकरियों की तरह निजी क्षेत्र, न्याय क्षेत्र और मंत्रिपरिषद तक में आरक्षण दिलाएगी।

मायावती ने उत्तरप्रदेश में अपनी सरकार बनने के बाद आए बदलाव और आम आदमी का जीवन सुरक्षित होने का हवाला देते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश की तरह अपने प्रदेश में अमन चैन चाहते हैं तो बसपा का साथ दें।

सभा में कम भीड़ पहुंचने के लिए मायावती ने प्रशासन और सरकारी मशीनरी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं के वाहनों को सभा स्थल तक नहीं आने दिया। वे इन स्थितियों से घबराने वाली नहीं हैं क्योंकि उनका कार्यकर्ता हमेशा बसपा के साथ है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X