पाकः मुठभेड़ में 16 आतंकी मारे गए

By Staff
Google Oneindia News

pakistan map
इस्लामाबाद, 17 नवंबरः पाकिस्तान के कबीलाई क्षेत्र बाजौर एजेंसी में कबीलों और सुरक्षा बलों के खिलाफ भीषण मुठभेड में कम से कम 16 आतंकवादी मारे गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार ओरियाजई कबीले की सेना ने कल हुए संघर्ष में 10 आतंकवादियों को मार गिराया। इसमें उसके कमांडर मलिक फजल माबूद तथा एक महत्वपूर्ण कबीलाई नेता मलिक जामदार खान भी शहीद हो गए।

यह संघर्ष गुटकई और बंदाराय इलाकों में हुआ जहां सेना ने स्थानीय कबीलों की मदद से इलाके से विदेशी आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान शुरू किया है।

उधर तहरीके तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मौलवी उमर ने दावा किया कि संघर्ष में उनकी ओर से एक भी लड़ाका नहीं मरा है, बल्कि उसने यह दावा भी किया कि तालिबान ने ओरियाजई कबीले की सेना के 25 सदस्यों को पकड लिया है।

मौलवी उमर ने बताया कि एक जिरगा के दौरान वे इलाका छोडकर जाने पर सहमत हो गये थे लेकिन कबीले के कुछ सदस्यों के दुर्व्यवहार के कारण संघर्ष छिड़ गया।

महमंद इलाके के तनई क्षेत्र में हेलीकाप्टर हमलों में कम से कम छह आतंकवादियों की मौत हुई है। उमरई क्षेत्र में मोर्टार के एक गोला गिरने से एक वाहन पर सवार दो नागरिको की मौत हो गई।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X