क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंदौर एकदिवसीय मैच : युवराज ने ठोका 10वां सैकड़ा

By Staff
Google Oneindia News

इंदौर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। ऊषाराजे स्टेडियम में सोमवार को भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने एकदिवसीय करियर का 10वां शतक पूरा किया। युवराज से पहले भारत के तीन बल्लेबाजों ने एकदिवसीय मुकाबलों में दस या उससे अधिक शतक लगाए हैं।

भारत की ओर से सबसे अधिक एकदिवसीय शतक लगाने की सूची में सचिन तेंदुलकर (42), सौरव गांगुली (22) और राहुल द्रविड़ (12) शामिल हैं।

इंदौर एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कई और रिकार्ड बने। आइए डालते हैं उन पर एक नजर :

-युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 1000 रन पूरे किए। वे अब तक 55.78 के औसत से 1060 रन बना चुके हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं। ऐसा करने वाले वे भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले तेंदुलकर 42 के औसत से एक शतक की मदद से 1274 रन बना चुके हैं।

-युवराज एक के बाद एक शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले तेंदुलकर, गांगुली, द्रविड़ और वी.वी.एस. लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं।

-युवराज (118 और 28/4) एक ही मैच में शतक बनाने के अलावा चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय और दुनिया के दसवें हरफनमौला खिलाड़ी बने। भारत की ओर से तेंदुलकर और गांगुली यह कारनामा कर चुके हैं।

-गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी ने मौजूूदा कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन पूरे किए। गंभीर ने यह मुकाम सबसे पहले हासिल किया। धोनी ने 2007 में भी एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन बनाया था। ऐसा करने वाले वे पहले विकेटकीपर हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X