क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में भाजपा विधायक ने आत्महत्या की (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और इस चुनाव में भी उम्मीदवार पूरनचंद योगी ने रविवार सुबह इंद्रपुरी स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। 73 वर्षीय योगी मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार योगी का शव रविवार सुबह 7.30 बजे उनके मकान की पहली मंजिल के कमरे में सीलिंग फैन से लटका पाया गया। उनके मोबाइल फोन के लगातार बजते रहने के कारण उनकी पत्नी आशा उन्हें देखने गईं तो उनका शव पंखे से लटकता मिला।

पुलिस के अनुसार योगी रोजाना की तरह सुबह 5.30 बजे उठे। सुबह सात बजे उनका मोबाइल फोन लगातार बजने लगा। इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें आवाज दी लेकिन योगी ने कोई उत्तर नहीं दिया। इसके बाद वे ऊपर गईं।

योगी की पत्नी ने घटना की सूचना तत्काल परिवार के सदस्यों और पुलिस को दी। उनको नजदीक के एक अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। योगी के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है।

पुलिस योगी के परिवार से पूछताछ करने के अलावा अन्य जांच भी कर रही है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि पुलिस के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि योगी ने आत्महत्या की है। यद्यपि आरंभिक जांच मे अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने योगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। बहरहाल योगी के परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक की मृत्यु दिल के दौरे से हुई है।

योगी के पुत्र राजीव ने कहा, "चुनाव प्रचार के काफी व्यस्त कार्यक्रम के चलते दिल के दौरे से उनकी मृत्यु हुई। हमने नजदीक से एक एंबुलेंस और डॉक्टर को बुलाया लेकिन उन्होंने उनको मृत घोषित कर दिया।"

वरिष्ठ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार विजय कुमार मल्होत्रा भी योगी के आवास पर पहुंचे।

उधर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सतबीर सिलास बेदी ने आईएएनएस को बताया कि राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

बेदी ने कहा कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से राजेन्द्र नगर से उनकी पार्टी के नए उम्मीदवार के चयन को लेकर संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग से भी चर्चा कर रही हैं।

योगी का जन्म पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले में 1935 में हुआ था। वे वर्ष 1967 में जनसंघ के माध्यम से राजनीति में दाखिल हुए। वे पहली बार 1993 में और फिर 1998 तथा 2003 में पुन: विधायक निर्वाचित हुए।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X