क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांगुली ने कहा, चुगलखोरों के कारण नाकाम हुए चैपल

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। क्रिकेट जगत में 'महाराज' के नाम से प्रसिद्ध सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल को माफ कर दिया है क्योंकि चैपल ने उनके साथ जो कुछ किया है, उसके लिए वे पूरी तरह जिम्मेदार नहीं हैं।

गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान चैपल ने अपनी आंखों देखी चीज पर यकीन नहीं किया बल्कि दूसरों से सुनकर काम करने की गलती की।

'स्टार न्यूज' से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा कि कोच बनने के समय उन्होंने चैपल की काफी मदद की थी लेकिन सात दिनों के अंदर ही हालात उनकी समझ से परे हो गए थे।

गांगुली ने कहा कि उन्हें मालूम है कि चैपल का ई-मेल किसने लीक किया था लेकिन अब वे इस संबंध में बोलना नहीं चाहते।

चैपल विवाद पर गांगुली ने कहा कि ईमेल लीक करने में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकता, बोर्ड के अधिकारी भी नहीं हो सकते क्योंेकि ये सारे लोग टीम का हित चाहते हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बोर्ड और खिलाड़ी के अलावा भी क्रिकेट को घेरकर रखने वाले लोग होते हैं जो ऐसा कर सकते हैं, जैसे खिलाड़ी के एजेंट या पत्रकार।

गांगुली ने कहा कि लाहौर टेस्ट की जिस तस्वीर में उन्हें लोग गुस्से में बताते हैं, असल में उस समय राहुल द्रविड़, चैपल और उनके बीच गंभीर बहस चल रही थी।

बकौल गांगुली, "रात में तय हुआ था कि मैं पारी की शुरुआत करुंगा, लेकिन सुबह द्रविड़ ने कहा कि उन्हें लगता है कि मुझे पांचवें क्रम पर ही जाना चाहिए क्योंकि मैं इसी क्रम पर खेलता रहा हूं। मैं उनसे कह रहा रहा था कि मैं मानसिक रूप से तैयार हूं। अगर मैं चल गया तो टीम की ओपनिंग की समस्या दूर हो जाएगी। इसी को लोगों ने समझ लिया कि हमारे बीच झगड़ा हो रहा है।"

गांगुली ने कहा कि उन्हें लगा था कि चैपल भारतीय क्रिकेट की मदद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैसे दादा ने यह भी कहा कि कोच का काम एक हद तक ही होता है जो 10-15 फीसदी है। 90 फीसदी काम खिलाड़ी को ही करना होता है।

गांगुली बोले, "भारतीय टीम की हालिया जीत देखिए, कोच बदल गए लेकिन खिलााड़ियोंे ने बेहतर प्रदशर्न किया तो टीम जीत गई"।

मैच जीतने लिए कई तरह के टोटकों पर यकीन करने वाले गांगुली ने कहा कि वे कभी बाएं पैर का पैड पहले पहन लेते थे। सौरव ने कहा, " एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैंने 200 रन बनाए, उस समय मैं होटल के जिस कमरे में रह रहा था उसकी संख्या 315 थी। दूसरी बार किसी टीम के खिलाफ जब मैं दोबारा गया तो उसी कमरे की मांग की"।

गाुंगली का मानना है कि टीम के खिलाड़ी जब आक्रामक तरीके से खेलते हैं तो टीम में आत्मविश्वास का स्तर बढ़ जाता है।

बकौल गांगुली, "नेटवेस्ट श्रंखला के फाइनल में लार्ड्स के मैदान पर जो जीत मिली थी उससे पहले शाम में अभ्यास के दौरान मेरी कोच जॉन राइट से बहस हो गई थी। बहस के बाद मैंने राइट से बात ही नहीं की। अगले दिन मैं बढ़िया खेला और टीम जीत गई। जीत के बाद राइट मेरे पास आए और बोले कि वे यही चाहते थे कि मैं इस मूड में बल्लेबाजी के लिए जाऊं"।

लॉर्ड्स में शर्ट उतारने की घटना का जिक्रआते ही गांगुली हंसने लगे। उन्होंने कहा,," जीत से हम इतने खुश थे कि शर्ट उतार दी लेकिन आज वह सब सोचकर शमिर्ंदगी महसूस होती है"।

'बंगाल टाइगर' की उपाधि पा चुके गांगुली ने कहा कि भविष्य में वे ऐसा ही कोई काम करना पसंद करेंगे, जिसमें उन्हें कोलकाता से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा वक्त कोलकाता में बिताना चाहते हैं क्योंकि उन्हें इस शहर से बेहद प्यार है।

फिल्मों के शौकीन गांगुली ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्रियोंे में करीना कपूर उन्हें बहुत पसंद हैं, लेकिन करीना की 'साइज जीरो फिगर' उन्हें अच्छी नहीं लगती।

गांगुली ने कहा, "करीना रिफ्यूूजी में जैसी थीं, वैसी ही अच्छी लगती हैं। मेरे पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान हैं। मुझे अमिताभ की 'शोले' और शाहरुख की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगें' और 'चक दे इंडिया' अच्छी लगती है"।

गांगुली ने बताया कि सचिन तेंदुलकर को उन्होंेने 13 साल बांग्ला सिखाने की कोशिश की लेकिन वे तीन पंक्तियों के सिवाय कुछ नहीं सीख सके।

चुटकी लेते हुए गांगुली ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने जब सलामी बल्लेबाजी शुरू की तो उनके सिर पर ठीकठाक बाल हुआ करते थे लेकिन उसके बाद आलोचना शुरू हो गई तो ज्यादातर बाल गायब हो गए।

गांगुली की पत्नी डोना (गांगुली) प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं। उन्होंने बताया कि डोना का घर उनके पड़ोस मैं है और भारत के लिए खेलने से पहले ही उन्होंेने डोना को 'प्रोपोज' किया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X