क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस चुनाव : भाजपा ने राजस्थान के लिए चौथी सूची जारी की (लीड-3)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार की शाम राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। इससे पहले पार्टी ने आज दोपहर 35 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने मौजूदा 12 विधायकों के टिकट काट दिए थे।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उपस्थिति में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की चौथी सूची को अंतिम रूप दिया गया।

पार्टी की चौथी सूची में शामिल 10 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

नंदकिशोर महरिया (फतेहपुर), नरपत सिंह राज्वी (विद्याधरनगर), अशोक लाहोटी (सिविल लाइंस), मोहनलाल गुप्ता (किशनपोल), बनवारीलाल सिंघल (अलवर, शहर), महावीर जैन (टोंक), नाथु सिंह गुज्जर (देवली उमियारा), मृदुलरेखा चौधरी (बाड़मेर), कैलाश चौधरी (बयातू), कनकमल कटारा (तागवाड़ा-अजजा)।

पार्टी ने इससे पहले 35 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी। तीसरी सूची जारी करते हुए पार्टी महासचिव व राजस्थान के प्रभारी गोपीनाथ मुंडे ने कहा, "पार्टी ने 12 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं और सिर्फ पांच मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिए हैं। 35 उम्मीदवारों में सात महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा तीन उम्मीदवार अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति से हैं।"

पार्टी ने तीन मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है। उदयपुर से सांसद किरण माहेश्वरी को राज समुंद, कोटा से सांसद रघुवीर सिंह कौशल को अंता तथा चित्तौड़गढ़ के सांसद श्रीचंद कृपलानी को बड़ीसादड़ी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। भाजपा ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ राजेंद्र गहलोत को टिकट दिया है।

इस सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

राजकुमारी सिद्धी (बीकानेर पूर्व), राजकुमार रिणवा (रतनगढ़), खेमाराम मेघवाल (सुजानगढ़-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), सुन्दरलाल (पिलानी-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), ओमप्रकाश आबुसरिया (झुंझनू), राव राजेंद्र सिंह (विराटनगर), सतीश पूनियां (शाहपुरा), बनवारी लाल मीणा (बस्ती-अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), भंवरसिह पलाड़ा (पुष्कर), शंकरसिह रावत (ब्यावर)।

नवीन शर्मा(मसूदा), रिंकू कंवर(केकड़ी), सुखराम मेघवाल (मेड़ता-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), अजय सिंह (डेगाना), श्रीराम भीचर (मकराना), मानसिंह केनसारिया (परबतसर), पब्बाराम विश्नोई (फलौदी), गजेंद्र सिंह (लोहावट), नारायणराम बेड़ा(ओसियां), राजेंद्र गेहलोत(सरदारपुरा), कैलाश भंसाली (जोधपुर), सूर्यकांता व्यास (सूरसागर), चिरंजीलाल दवे (आहोर), जोगेश्वर गर्ग (जालौर), ओटाराम देवासी (सिरोही), धर्मनारायण जोशी (मावली), नरेंद्र मीणा (सलूम्बर-अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), भगवती झाला (चित्तौड़गढ़), श्रीचंद कृपलानी (बड़ीसादड़ी), किरण माहेश्वरी (राजसमंद), रामलाल गुर्जर (आसीन्द), विट्ठल अवस्थी (भीलवाड़ा), कीर्ति कुमारी (मांडलगढ़), चंद्र कांता मेघवाल (रामगंजमंडी), रघुवीर सिंह कौशल (अंता)।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X