क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की रोमांचक जीत

By Staff
Google Oneindia News

अबूधाबी, 13 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने अबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 294 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल उसकी जीत के हीरो रहे। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर मैच को पाकिस्तान के हक में किया। अकमल नौ गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर ने 89 गेंदों पर सबसे अधिक 69 रन बनाए। इसके अलावा यूनुस खान ने 56 रन, सलमान बट्ट ने 24 रन, कप्तान शोएब मलिक ने 66 रन और फवद आलम ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया।

वैसे तो पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है लेकिन बुधवार को वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने सबसे अधिक तालियां बटोरीं। गेल ने 106 गेदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। अपने करियर का 17वां शतक लगाने वाले गेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो गेल के अलावा एस. चाटरगून (33), रामनरेश सरवन (55), शिवनारायण चंद्रपॉल (36) और जेवियर मार्शल (26) ने भी उपयोगी योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर सोहैल तनवीर और उमर गुल ने तीन-तीन विकेट लिए।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X