क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस चुनाव : राजस्थान के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया गया।

भाजपा की दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम-

सुरेन्द्रपाल टीटी (श्री करणपुर), सुमित्रा सिंह (मण्डावा), मदनलाल सेवड़ा (लक्ष्मणगढ़),पुष्पा कंवर (दांतारामगढ़ ), बंशीधर बाजिया(खण्डेला ), हरलाल सिंह खर्रा (श्रीमाधोपुर ), मंजू शर्मा (हवामहल), रक्षपाल कुलदीप (बगरू-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र),प्रमिला कुण्डेरा (चाकसू -अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), हेमसिंह गुर्जर ( थानागाजी ), समरथलाल मीणा ( राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र),बाबूलाल बैरवा (कठूमर -अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), डीआरएम राजकुमार मीणा (लालसोट), अनिता गुर्जर (नगर (भरतपुर)), कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) (नदबई) ,बहादुर सिंह कौली ( वैर ), ग्यारसाराम कौली (बयाना -अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), रामसिंह प्रधान (टोडाभीम ), मानसिंह गुर्जर (गंगापुर सिटी), कुंजीलाल मीणा (बामनवार-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), हरीनारायण बैरवा (खण्डारा)।

सतीश चन्देल (निवाई), वासुदेव देवनानी (अजमेर नार्थ), रूपलाल जाट (सहाड़ा ), किशन सोनगरा (शाहपुरा-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), गोपाल पचेरवाल (केशोरायपाटन-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), अशोक डोगरा (बून्दी), मानवेन्द्र सिंह (पीपल्दा ), रामलाल वर्मा (डग एससी ), छोटू सिंह (जैसलमेर), शैतान सिंह (पोकरण), लादुराम विश्नोई (गुढ़ामलानी ), मिलाप कानूनगो (साचौर), नारायण सिंह देवल (रानीवाड़ा ), जगसी राम कौली (रेवदर), बाबूलाल खराड़ी (झाड़ोल-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), वन्दना मीणा (उदयपुर ग्रामीण-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), प्रकृति खराड़ी (आसपुर-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र ), सुशील कटारा (चौरासी-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), धर्मेन्द्र राठौड़ (गढ़ी-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र ), धनसिंह रावत (बांसवाड़ा -अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र), अजना पंवार (कपासन-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र)।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X