क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस चुनाव: मध्यप्रदेश में 4,505 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 4,505 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिनमें 4,136 पुरुष और 369 महिलाएं शामिल हैं। पिछले चुनाव में 3,061 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे।

मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए 27 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो सात नवंबर को पूरी हो चुकी है। इन नामांकनों की जांच का काम शुरू हो गया है। इस बार सबसे ज्यादा नामांकन रीवा जिले से 208 और सबसे कम अलीराजपुर से नौ उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 794 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इनमें से श्योपुर में 39, मुरैना में 111, भिंड में पांच महिलाओं सहित 141, ग्वालियर में 121, दतिया में 73, शिवपुरी में 157, गुना में 99 और अशोक नगर में 53 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं।

इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड के पांच जिलों में भी इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सागर जिले में 126, टीकमगढ़ में 159, छतरपुर में 159, दमोह में 83 और पन्ना में 66, उम्मीदवार भाग्य अपना आजमा रहे हैं। विंध्य क्षेत्र के सतना से 183, रीवा से 208, सीधी से 74, सिंगरौली से 48, शहडोल से 47, अनूपपुर से 54 तथा उमरिया से 29 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं।

इसी तरह जबलपुर से 144, कटनी से 192, डिंडोरी से 25, मंडला से 37, बालाघाट से 134, सिवनी से 104, नरसिंहपुर से 63, छिंदवाडा से 191, बैतूल से 91, हरदा से 35, होशंगाबाद से 77, रायसेन से 65, विदिशा से 95, भोपाल से 154, सीहोर से 88, राजगढ़ से 89, शाजापुर से 83, देवास से 75, खंडवा से 50, बुरहानपुर से 14, खरगोन से 102, बडवानी से 60, आलिराजपुर से 9, झाबुआ से 62 और इंदौर से 112 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोर आजमा रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X