एसबीआई-इलाहाबाद बैंकः ब्याज दर घटी

By Staff
Google Oneindia News

SBI, Allahabad Bank
मुंबई/कोलकाता, 7 नवंबरः होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इलाहाबाद बैंक ने ब्याज दरों में 75 आधार अंकों यानी 0.75 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। इस फैसले से अब आवास और औद्योगिक क्षेत्र को कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकेगा। पांच साल या उससे अधिक समय के लिए जमा राशि पर ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की है। नई दरें एक दिसंबर से लागू होंगी।

यहां बता दें कि बैंक ने एक दिसंबर से सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 50 आधार अंकों यानी आधा फीसदी की कमी करने की भी घोषणा की। दूसरी तरफ रिजर्व बैंक के वाणिज्यिक बैंकों के लिए महत्वपूर्ण ब्याज दरों में की गई कटौती के बाद मंगलवार को वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को सरकारी बैंकों ने ब्याज दरों में कमी करने का आश्वासन दिया था।

इन दोनों बैंकों के अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, युनाइटेड बैंक, पंजाब नेशनल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक उन अन्य बैंकों में शामिल हैं, जिन्होंने ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कमी की है। ब्याज दरों में कमी के फैसले से उद्योगों के अलावा आवास, कार और उपभोक्ता वस्तुओं के लिए कर्ज की ब्याज दर घट जाएगी।

एसबीआई प्रबंधन ने इस कटौती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान उधार दर को 13.75 फीसदी से घटाकर 13 कर दिया गया है। नई दर 10 नवंबर से लागू होगी। बैंक इसके साथ ही 91 दिन से लेकर पांच साल के लिए जमा धन राशि पर भी ब्याज दरों में 50 आधार अंकों यानी 0.5 फीसदी की कटौती की है।

उधर, कोलकाता में इलाहाबाद बैंक ने अपने प्रमुख उधार दरों में 75 आधार अंकों यानी 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। इसके बाद ब्याज दर 14 प्रतिशत से घटकर 13.25 प्रतिशत हो जाएगी। ये दरें भी 10 नवंबर से लागू होंगी।

बैंक की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गयाः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और रेपो दर में की गई कटौती के मद्देनजर ब्याज दरें कम करने का फैसला किया गया है। साथ ही बाजार की वर्तमान स्थिति देखते हुए उत्पादन क्षेत्र से जुड़ी इकाइयों को कम दर पर ऋण उपलब्ध कराने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X