'पकड़े जाने के बाद मारा गया राहुल'

By Staff
Google Oneindia News

Mumbai
मुंबई, 6 नवंबर: राज ठाकरे से मिलने की मांग करते हुए बेस्ट की बस हाइजैक करने वाले राहुल राज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। दरअसल इस मुठभेड़ में पुलिस ने राहुल को जान-बूझ कर मारा। पुलिस राहुल पर गोली चलाने से पहले उसे पकड़ चुकी थी। उसके बाद ही राहुल पर गोली चलाई गई।

इस बात का खुलासा राहुल की पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल पर इतनी पास से गोली चलाई गई कि गोली के साथ निकले गन पॉवडर ने राहुल के शरीर के कुछ हिस्‍सों जला दिया।

बिहार से मुंबई आए इस युवक की ऑटॉप्सी रिपोर्ट से यही सवाल उठ रहा है। ऑटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक चेहरे पर गोली के जख्म के इर्दगिर्द गहरे निशान थे। जानकारों का मानना है कि यह निशान करीब से गोली मारे जाने की वजह से हो सकते हैं।

जेजे अस्पताल के चार सदस्यीय फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के पैनल ने राज का पोस्टमॉर्टम किया। डॉक्टरों ने बताया कि राहुल राज के सीने और सिर पर गोली घुसने के पांच निशान पाए गए। लेकिन शरीर से बाहर गोली निकलने के चार ही निशान थे और एक गोली शरीर में मिली।

सीनियर डॉक्टर के मुताबिक राहुल के चेहरे पर गोली से बने सुराख के आसपास का गहरा निशान मिला। अस्पताल में फॉरेंसिक मेडिसिन के असोसिएट ने इस बात की पुष्टि की औऱ बताया कि इस तरह के निशान ऐसे मामलों में दिखते हैं जिनमें गोली करीब से चलाई गई हो। नजदीक से चलाई गई गोली की वजह जलता हुआ बारूद जख्म के आसपास जलने के निशान छोड़ जाता है।

ऐसे निशान तभी बनते हैं जब गोली दो फीट से भी कम दूरी से चलाई गई हो। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को 25 वर्षीय राहुल राज ने मुंबई के कुर्ला में बेस्ट की एक बस को हाइजैक कर लिया था। बाद में मौके पर पहुंचे तीन सदस्यीय पुलिस दल ने उसे मार गिराया था।

अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त सदानंद दाते ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने अब तक यह रिपोर्ट नहीं देखी है। यानी घटना के एक हफ्ते बाद भी पुलिस को राहुल राज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेने का वक्त नहीं मिला है।

पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को पोस्टमॉर्टम के दौरान ली गईं तस्वीरें भी नहीं सौंपी हैं। रिकॉर्ड के लिए पोस्टमॉर्टम की विडियोग्राफी भी करवाई गई थी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X