क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश कांग्रेस की सूची में नए चेहरों का बोल बाला

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरों का बोल बाला है। पार्टी ने जहां कद्दावर नेताओं को किनारे लगाया है वहीं पिछले चुनाव में पराजित प्रत्याशियों को मैदान में उतारना मुनासिब नहीं समझा है।

इस सूची में पूर्व में घोषित दो उम्मीदवारों में बदलाव किया गया है और एक विधायक का पत्ता साफ किया गया है।

कांग्रेस ने मंगलवार को 91 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी के समर्थकों को सबसे ज्यादा तरजीह दी गई है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ व अर्जुन सिंह, प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी के समर्थकों को भी टिकट देकर संतुष्ट करने की कोशिश हुई है।

पार्टी की इस सूची में युवा और नए चेहरों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। 91 में से 78 ऐसे उम्मीदवार है जिन्होंने 2003 का चुनाव नहीं लड़ा था। इसमें बुन्देलखंड के 16 उम्मीदवार घोषित किए गए है जिनमें सिर्फ छतरपुर से शंकर प्रताप सिंह ही इकलौते ऐसे नेता है जिन्हें पार्टी ने एक बार फिर टिकट दिया है। इसके अतिरिक्त खुरई से अरूणोदय चौबे, देवरी से बृज बिहारी पटेरिया, रेहली से जीवन पटेल, नरयावली से माधवी चौधरी, सागर से प्रकाश जैन, बंडा से नारायण प्रजापति, निवाडी से प्रदीप यादव, महाराजपुर से वीरेन्द्र सिंह राजपूत, बिजावर से राजेश शुक्ला, मलहरा से मंजुला देवडिया, पथरिया से मनीषा दुबे, दमोह से चन्द्र भान सिंह, हटा से खूब चन्द्र, पवई से दिव्या रानी सिंह, रैगाव से प्रगेन्द्र बागरी ऐसे उम्मीदवार है जिन्होंने पिछला चुनाव नहीं लड़ा था।

लगभग यही स्थिति ग्वालियर चंबल क्षेत्र की है जिसमें ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, ग्वालियर दक्षिण से रश्मि परार, डबरा से इमरती देवी सुमन, सेवढ़ा से अरुण शर्मा, कोहरी से एऩ पी़ शर्मा, अशोक नगर से गोपाल कोल और मुंगावली से अरविन्द जैन नए चेहरे के तौर पर मैदान में हैं।

कांग्रेस ने विन्ध्य क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, महाकौशल और मालवा में भी बड़ी संख्या में नए चेहरों और युवा वर्ग को मौका दिया है। कांग्रेस ने पिछले विधान सभा चुनाव के लगभग उन सभी उम्मीदवारों को बदल दिया है जो तीसरे क्रम पर रहे थे अथवा उनकी जमानत जब्त हुई थी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता क़े क़े मिश्रा ने आईएएनएस से चर्चा के दौरान स्वीकारा है कि पार्टी ने दूसरी सूची में बड़ी संख्या में नए चेहरों को मौका दिया है। साथ ही वे कहते है कि उनके दल ने चुनाव से पहले ही वायदा किया था कि वह नए लोगों को मौका मिलेगा और उसने वह वादा निभाया भी है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X