क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 91 उम्मीदवारों की दूसरी सूची (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को 91 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के समर्थकों का बोलबाला है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यादव, नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को ज्यादा तरजीह नही दी गई है।

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को 91 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के समर्थकों का बोलबाला है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यादव, नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को ज्यादा तरजीह नही दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद नेताओं व कार्यकर्ताओं में जबरदस्त असंतोष पैदा हो गया था। इसी असंतोष के मद्देनजर पार्टी को दूसरी सूची जारी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पार्टी ने यूं तो उम्मीदवारों की सूची रविवार को ही तय कर दी थी लेकिन बढ़ते असंतोष को देखते हुए सोनिया गांधी के यहां पार्टी के आला नेताओं व मध्यप्रदेश से जुड़े नेताओं की विशेष एक बैठक कर सूची को अंतिम रूप दिया गया।

बहरहाल, दूसरी सूची जारी होने के बाद भी पार्टी में असंतोष थमता नहीं दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के एक समूह ने टिकटों के बंटवारे में सुरेश पचौरी के समर्थकों का भरमार होने की शिकायत सोनिया गांधी तक पहुंचाई है। पार्टी के एक वरिष्ठ असंतुष्ट नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टिकटों के बंटवारे में धन-बल को ज्यादा तरजीह दी गई है।

कांग्रेस ने इससे पहले 117 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस प्रकार पार्टी ने अब तक कुल 208 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। 230 सीटों वाली राज्य विधानसभा के लिए आगामी 27 नवम्बर को चुनाव होने हैं।

आज जारी 91 उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

श्योपुर-बृजराज सिंह चौहान, ग्वालियर (ग्रामीण)-रामबरन सिंह गुर्जर, ग्वालियर (पूर्व)- मुन्नालाल गोयल, ग्वालियर (दक्षिण)-रश्मि पवार, भितरवार- लखन सिंह यादव, डबरा (अनुसूचित जाति)-इमरतीदेवी सुमन, सेवड़ा- अरुण कुमार शर्मा, पोहरी- एन. पी. शर्मा, चाचौड़ा- शिवनारायण मीणा, अशोकनगर (अजा)गोपाल कोल, मुंगावली-अरविंद जैन, खुरई-अरूणोदय चौबे, देवरी- बृजबिहारी पटेैरया, रेहली-जीवन पटेल, नरयावली (अजा)-माधवी चौधरी, सागर-प्रकाश जैन, बंडा-नारायण प्रजापति, निवाड़ी-प्रदीप यादव, महाराजपुर-वीरसिंह राजपूत, छतरपुर- शंकर प्रताप सिंह।

बिजावर- राजेश शुक्ला, मलहेरा-मंजुला देवड़िया, पथरिया-मनीषा दुबे, दमोह-चौधरी चंद्रभान सिंह, हटा (अजा)-खूबचंद टंटवाल, पवई- दिव्यरानी सिंह, गुन्नौर (अजा)-फुंदरलाल चौधरी, रायगांव (अजा)- प्रगेन्द्र बागड़ी, त्योंथर- कौशलेश द्विवेदी, देवतालाब- अरुण पटेल, रीवा-राजेन्द्र शर्मा, गुरह- राजेन्द्र मिश्रा, सिंगरौली- राम अशोक शर्मा, ब्योहारी (अजजा)-रामदीन बैगा, जयसिंहनगर (अजजा)-कमला प्रसाद सिंह, पुष्पराजगढ़ (अजजा)-फुंदेलाल सिंह मार्को, पाटन- विक्रमसिंह लोधी, बरगी-मांगीलाल मरावी, जबलपुर पूर्व (अजा)-लखन घनगोरिया, जबलपुर (उत्तर)-मोहम्मद कादिर सोनी, डिंडोरी (अजजा)-ओंकार सिंह मरकाम, परसवाड़ा- अशोक मांडलेकर, नरसिंहपुर-सुनील जायसवाल, चुरई-मेहरसिंह चौधरी, घोड़ाडोंगरी (अजजा)-प्रतापसिंह उईके, टिमरनी (अजजा)-मांगीलाल परते, हरदा-हेमंत ताले, होशंगाबाद- विजय दुबे, उदयपुरा-भगवान सिंह, विदिशा-शशांक भार्गव।

बासौदा-कनछेदीलाल जैन, खुरवई (अजा)-माया देवी सप्रे, सिरोंज-बुंदेल सिंह यादव, शमशाबाद-सिंधु विक्रम सिंह, भोपाल (दक्षिण-पश्चिम)-दीपचंद यादव, भोपाल (मध्य)-नासिर इस्लाम, हुजूर-मखमल मीणा, आष्टा (अजा)-गोपाल सिंह चौहान, इच्छावर-बलवीर तोमर, सिहोर-सुदेश राय, नरसिंहगढ़-गिरीश भंडारी, ब्यावरा- पुरूषोत्तम डांगी, सारंगपुर (अजा)-हीरालाल मालवीय, सुसनेर-राणा विक्रम सिंह, आगर (अजा)-रमेश सूर्यवंशी, शुजालपुर-महेन्द्र जोशी, कालापीपल-सरोज सिंह, हाटपीपलिया-राजेन्द्र सिंह बघेल, खातेगांव- राजकुमारी कुंडल, बागली (अजजा)-कमल वास्कले, मांधाता- ठाकुर राजनारायण सिंह, खंडवा (अजा)-दिनेश सोनकर, पंधाना (अजजा)-नंदू बारे, भीकनगांव (अजजा)-संगीता सिलदार पटेल, बड़वाह- ताराचंद पटेल।

खरगौन-रामलाल पाटीदार, बड़वानी (अजजा)-राजेन्द्र मंडलोई, सरदारपुरा (अजजा)-प्रताप ग्रेवाल, धार-बालमुकुंद सिंह गौतम, देपालपुर-सत्यनारायण पटेल, इंदौर-1-संजय शुक्ला, इंदौर-2-सुरेश सेठ, इंदौर-5-शोभा ओझा, तराना (अजा)-बाबूलाल मालवीय, घटिया (अजा)-रामलाल मालवीय, बड़नगर-मुरली मोरवाल, मंदसौर-महेन्द्र सिंह गुर्जर, मल्लारगढ़ (अजा)-श्यामलाल जोगचंद, सुवासरा- हरदीप सिंह डांग, नीमच-रघुराज सिंह चौरड़िया, जावद- राजकुमार अहीर।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X