क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली चुनाव : भाजपा ने 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 53 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। पार्टी यहां अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। अकाली दल के लिए भाजपा ने 4 सीटें छोड़ी हैं। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार विजय कुमार मल्होत्रा ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 53 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा विजय कुमार मल्होत्रा, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश मुखी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. हर्षवर्धन भी मौजूद थे।

भाजपा ने अपने सभी मौजूदा 19 विधायकों को टिकट दिया है। राज्य विधानसभा की 70 सीटों के लिए आगामी 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव में पार्टी कुल 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने जिन चार सीटों को अकाली दल के लिए छोड़ा है वे हैं आदर्शनगर, राजौरी गार्डेन, जंगपुरा और शाहदरा।

पार्टी ने दो महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्व सांसद अनिता आर्य पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से और कल्पना जैन गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडें़गी।

पार्टी के प्रमुख नेताओं में डा. हर्षवर्धन कृष्णानगर से, वरिष्ठ नेता विजय जौली नई दिल्ली से और जगदीश मुखी जनकपुरी से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़ने की संभावना है। अलबत्ता पार्टी ने उनके मुकाबले वहां से विजय जौली को उतारने का फैसला किया है।

पार्टी ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। अगले एक-दो दिनों में इन 13 सीटों के लिए पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

53 उम्मीदवारों की सूची-

नरेला-अजीत खत्री, तिमारपुर-सूर्यप्रकाश खत्री, बादली-राजेश यादव, रिठाला-कुलवंत राणा, बवाना (अनुसूचित जाति)- चौधरी चांदराम, मुंडका-मनोज शौकीन, किराड़ी-अनिल झा, सुलतानपुर माजरा (अजा)- नंदराम बागड़ी, मंगोलपुरी-योगेश आत्रेय, रोहिणी-जयभगवान अग्रवाल, शालीमार बाग-रवींद्र बंसल, शकूरबस्ती-श्यामलाल गर्ग, त्रिनगर-नंदकिशोर गर्ग, वजीरपुर-मांगेराम गर्ग, माडल टाउन-भोलानाथ विज।

बल्लीमारान-मोतीलाल सोढ़ी, करोलबाग (अजा)- सुरेंद्र पाल रातावाल, पटेल नगर (अजा)-अनीता आर्य, मोती नगर-सुभाष सचदेवा, मादीपुर (अजा)-कैलाश सांकला, हरि नगर-हरशरण बल्ली, तिलक नगर-ओ.पी. बब्बर, जनकपुरी-प्रो.जगदीश मुखी, उत्तम नगर-पवन शर्मा, द्वारका-प्रद्युम्न राजपूत, बिजवासन-सत्यप्रकाश राणा, पालम-धर्मदेव सोलंकी, दिल्ली छावनी-करण सिंह तंवर, राजेंद्र नगर-पूरणचंद योगी, नई दिल्ली-विजय जौली, कस्तूरबा नगर-सुशीलचौधरी, मालवीय नगर-रामभज, आर.के.पुरम-राधेश्याम शर्मा, महरौली-शेरसिंह डागर, छतरपुर-ब्रह्म सिंह तंवर।

देवली (अजा)-भीम सिंह, अंबेडकर नगर (अजा)-सुरेश पहलवान, संगम विहार-डा. एस.सी.एल गुप्ता, ग्रेटर कैलाश-विजय कुमार मल्होत्रा, कालकाजी-जयगोपाल अबरोल, तुगलकाबाद-रमेश बिधूरी, बदरपुर-खेमचंद, ओखला-सुरेंद्र बिधूड़ी, कोंडली (अजा)-दुष्यंत गौतम, विश्वास नगर-ओ.पी.शर्मा, कृष्णा नगर-डा. हर्षवर्धन, गांधी नगर-कल्पना जैन, सीमापुरी (अजा)-चंद्रपाल, रोहतास नगर-आलोक कुमार, घौंडा-साहिब सिंह चौहान, बाबरपुर-नरेश गौड़, गोकलपुर (अजा)-रणजीत कश्यप, करावल नगर-मोहन सिंह बिष्ट।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X