राहुल राज एनकाउंटर सही: राज

By Staff
Google Oneindia News

Raj Thackeray
मुंबई, 31 अक्‍तूबर: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को बार फिर मुंह खोला। अपनी गिरफ्तारी के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए राज ठाकरे ने कहा कि राहुल राज के एनकाउंटर को राज ने जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि जिस समय पुलिस उसपर गोलियां दाग रही थी उस समय पुलिस को कहां पता था कि वह किस प्रांत का है।

छठ पर्व पर महाराष्‍ट्र में रह रहे उत्‍तर भारतीयों के मन में बैठे डर पर राज ने कहा कि छठ महाराष्ट्र का नहीं बिहार का पर्व है। उत्तर भारतीय इस पर्व को मना सकते हैं, लेकिन इसे त्योहार की तरह मनाएं किसी राजनीतिक जलसे का रूप न दें।

मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि छठ सहित किसी भी पर्व अथवा पूजा का मैं कोई विरोध नहीं करता। राज ने कहा, 'मेरा विरोध सिर्फ इस बात को लेकर है कि किसी पर्व को लेकर राजनीति न हो। उसके बहाने जब कोई ताकत दिखाने की कोशिश करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए राज ने कहा कि लालू काफी जिद्दी हैं। उत्तर भारतीय छात्रों ने उनसे कहा था कि उनकी परीक्षा महाराष्ट्र के बाहर हो लेकिन लालू जिद पर अड़े थे कि ये परीक्षा महाराष्ट्र में ही करवाएंगे।

राज ने कहा कि लालू यादव महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं। मेरे खिलाफ रासुका लगाने की बात करते हैं लेकिन बिहार में उनके शासनकाल में हजारों की हत्या हुई, उसके बारे में कोई कुछ नहीं कहता।

असम में, दिल्ली में, पंजाब में सभी जगह बाहरियों के खिलाफ लोग बात करते हैं लेकिन उनके बारे में कोई कुछ नहीं कहता लेकिन जब मैं ये मुद्दा उठाता हूं तो प्रधानमंत्री को दखल देना पड़ता है। दिल्ली में हल्ला मचाया जाता है। प्रेसवार्ता में राज ठाकरे ने चेतावनीपूर्ण लहजे में यह भी कहा कि ये सरकार बदलेगी। मेरा भी वक्त आएगा तब क्या करोगे।

राज ने कहा कि मैंने कभी पुलिस से सुरक्षा नहीं मांगी थी। मेरा सवाल ये है कि पहले सुरक्षा दी क्यों थी और अब घटाई क्यों है। नरेंद्र मोदी पर इतने केस चल रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा बढ़ जाती है। प्रेसवार्ता में राज ठाकरे ने चेतावनीपूर्ण लहजे में यह भी कहा कि ये सरकार बदलेगी। मेरा भी वक्त आएगा तब क्या करोगे।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X