अरब साल पहले मंगल पर था पानी

By Staff
Google Oneindia News

water on mars
न्यूयार्क, 29 अक्तूबरः मंगल ग्रह की कक्षा में घूम रहे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक टोही उपग्रह के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि उम्मीद से करीब एक अरब साल पहले लाल ग्रह की सतह पर पानी था।

आंकड़ों के अनुसार करीब एक अरब बरस पहले लाल ग्रह की सतह को आकार देने में पानी की अहम भूमिका थी। पानी के कारण संभवतः वहां जीवन भी था।

कक्षा में घूम रहे उपग्रह काम्पैक्ट रिकनाईसेन्स इमैजिंग स्पेक्ट्रोमीटर फार मार्स से मिले आंकड़ों का अध्ययन कर रहे अनुसंधानकर्ताओं को जलयोजित हाइड्रेटेड सिलिका के सबूत मिले हैं।

जलयोजित सिलिका को आम तौर पर ओपेल कहा जाता है। नासा का कहना है कि जलयोजित खनिज भंडार इस बात का संकेत हैं कि प्राचीन काल में मंगल पर कहां और कब पानी था।

जोन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में कार्यरत स्पेक्ट्रोमीटर के प्रमुख जांचकर्ता स्काट मरचाई ने कहा यह उत्साहवर्धक खोज है क्योंकि इसने मंगल पर तरल पानी पाए जाने की अवधि और स्थानों का विस्तार कर दिया है जहां संभवतः जीवन रहा होगा।

उन्होंने कहा जलयोजित सिलिका के प्रमाण बताते हैं कि कम से कम दो अरब साल पहले वहां पानी जरूर रहा होगा।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X