राज ठाकरे पर राजद्रोह का मुकदमा चलेः नितीश

By Staff
Google Oneindia News

nitish kumar
नई दिल्ली, 28 अक्तूबरः बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिलकर महाराष्ट्र में बिहारियों पर हो रहे हमले की घटना के मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ (राष्ट्रद्रोह) का मुकदमा चलाने, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर प्रतिबंध लगाने तथा पटना के छात्र राहुल प्रसाद की पुलिस गोली से हुई मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

इस शिष्टमंडल में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान, कांग्रेस प्रवक्ता एवं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री शकील अहमद, केन्द्रीय समाज कल्याण मंत्री मीरा कुमार, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री जयप्रकाश यादव समेत कई सांसद एवं राज्य के मंत्री तथा प्रदेश इकाइयों के नेता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री ने हम सबकी चिंता में अपनी चिंता भी जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा न्यायिक जांच पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के महानिरीक्षक मुम्बई जाकर राहुल प्रसाद की मौत की घटना की वास्तविकता का पता लगाकर हमें जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री से कहा कि यह केवल बिहार का मामला नहीं बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रश्न है।

इसलिए देश की एकता को बनाए रखने के लिये सख्त कार्रवाई की जरुरत है। उन्होंने कहा कि राहुल प्रसाद को पकड़ा जा सकता था पर पुलिस ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने राहुल प्रसाद के मामले की वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराने, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर प्रतिबंध लगाने तथा इस पूरे प्रसंग पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने एवं राष्ट्रीय एकता परिषद की दोबारा बैठक बुलाने की मांग की।

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह हमारी मांगों पर विचार करेंगे और मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से बातचीत करेंगे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X