क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में छात्रों ने किया हंगामा, रेलगाड़ियों पर उतारा गुस्सा (लीड-4)

By Staff
Google Oneindia News

पटना/कोलकाता, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों ने वापस बिहार लौटने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ अपना गुस्सा उतारने के लिए बुधवार को भारतीय रेल को निशाना बनाया। इन छात्रों ने बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जमकर हंगामा मचाया। दो ट्रेनों में आग लगा दी और रेल संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। सासाराम में पुलिस के छात्रों पर गोली चलाने से चार छात्र घायल हो गए। हंगामे के कारण कई स्थानों पर रेल परिचालन घंटों बाधित रहा।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राज ठाकरे के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की। इसके अलावा इन छात्रों ने बिहार के छात्रों के लिए रेलवे बोर्ड की परीक्षा बिहार में ही कराए जाने और पूरबिया छात्रों के साथ मारपीट बंद करने की भी मांग की।

इस बीच, शाम के वक्त सासाराम रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी की। बेकाबू छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। इसमें चार छात्र घायल हो गए। सासाराम राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) के थाना प्रभारी रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिससे चार लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

इधर, जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। छात्रों ने यहां टिकट काउंटर, स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय तथा दक्षिण केबिन को नुकसान पहुंचाया। जहानाबाद के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों ने डिहरी-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में काफी तोड़फोड़ की।

पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने चार घंटे तक रेल चक्का जाम किया। यहां उपस्थित सैकड़ों छात्रों ने रेल पटरियों को अवरोधकों से बाधित कर रेल परिचालन ठप कर दिया। खुसरोपुर रेलवे स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस के इंजन को बोगी से अलग कर दिया गया। इस कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस खुसरोपुर स्टेशनपर खड़ी हो गई।

पटना के रेल पुलिस अधीक्षक डी़ एऩ गुप्ता ने बताया कि सासाराम को छोड़कर सभी जगहों पर सामान्य स्थिति बहाल हो गई। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुम्बई से रेलवे की परीक्षा देकर लौटे आक्रोशित छात्रों ने पटना रेलवे जंक्शन पर काफी तोड़फोड़ की थी। इस दौरान 8 घंटे तक पटना रेलवे स्टेशन से रेल परिचालन पूरी तरह बाधित रहा था।

उधर, गुस्साए छात्रों ने राज्य के बाढ़ तथा अथमलगोला रेलवे स्टेशनों पर दो ट्रेनों में आग लगा दी। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर दुर्ग दक्षिण एक्सप्रेस तथा अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर सहरसा-पटना कोसी एक्सप्रेस में आग लगाई गई। इस घटना के बाद पटना-मोकामा रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया।

दानापुर रेलमंडल के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) भगवान दास गर्ग ने बताया कि इस आगजनी में दुर्ग दक्षिण एक्सप्रेस की दो एसी बोगी तथा तीन सामान्य बोगी को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अथमगोला रेलवे स्टेशन पर सहरसा-पटना कोसी एक्सप्रेस के एक बोगी में आग के कारण नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने दोनों ट्रेनों से सभी यात्रियों को उतार दिया था जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बिहार में भड़की हिंसा के मद्देनजर बुधवार को पूर्व रेलवे (ईआर) की लंबी दूरी वाली 14 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं। रेलवे प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "हम लोगों ने हावड़ा-नई दिल्ली और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित 14 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है।"

उन्होंने कहा कि पूर्वा, अमृतसर एक्सप्रेस सहित चार रेलगाड़ियों को बीच रास्ते में ही रद्द कर दिया गया है। बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुस्साए छात्रों ने दानापुर एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में आग लगा दी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X