क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय-राजनीति

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। सत्ता विरोधी कारकों से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंद गांव से चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। सत्ता विरोधी कारकों से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंद गांव से चुनाव लड़ेंगे।

55 उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

भरतपुर सोनहट (एसटी)-फूल चंद सिंह, मनेंद्रगढ़-दीपक पटेल, बैकुंठपुर-भैयालाल राजवाड़े, प्रेमनगर-रेणुका सिंह, भाटगांव-रविशंकर त्रिपाठी, प्रतापपुर (एसटी)-रामसेवक पैकरा, रामानुजगंज (एसटी)-रामविचार नेताम, समरी (एसटी)-सिद्धनाथ पैकरा, लुंद्रा (एसटी)-कमलभान सिंह, अंबिकापुर-अनुराग सिंहदेव, जसपुर (एसटी)- जगेश्वर राम भगत, कुंकरी-भरत साई, पथलगांव (एसटी)-विष्णुदेव साई, लैलुंगा (एसटी)-सत्यानंद रथिया, सारंगगढ़-शमशेर सिंह।

धर्मजयगढ़ (एसटी)-ओमप्रकाश रथिया, रामपुर (एसटी)- ननकी राम कवंर, कोरबा-बनवारी लाल अग्रवाल, कटघोड़ा-ज्योतिनंद दुबे, पालीतनाखर (एसटी)-शिव मोहन सिंह, मरवाही(एसटी)- ध्यान सिंह पोरते, लोरमी-जवाहर साहू, मुंगेली (एससी)-पुन्नू लाल मोहले, तखतपुर-राजू क्षत्रिय, बिलहा-धर्मलाल कौशिक, विलासपुर-अमर अग्रवाल।

बेलतारा-बद्रीधन दीवान, मस्तुरी(एससी)-कृष्णमूर्ती बंधी, अकालतारा-क्षत्रम देवांगन, साक्ति-मेघराम साहू, चंद्रपुर- युद्धवीर सिंह जूदेव, पामगढ़(एससी)-अंबेश जांगड़े, सरायपाली (एससी)-नीरा चौहान, बासना-प्रेमशंकर पटेल, खलारी-प्रीतम सिंह दीवान, महासमुंद- मोती साहू, कसडोल- योगेश चंद्राकर, भाटापारा- शिवरतन शर्मा, घरसिनवा-देवजी भाई पटेल, रायपुर सिटी (पश्चिम)- राजेश मुनथ, रायपुर सिटी (दक्षिण)- बृजमोहन अग्रवाल।

अभनपुर- चंद्र शेखर साहू, राजीम- संतोष उपाध्याय, सिहवा (एसटी)-पिंकी साह, क्रुद-अजय चंद्र, धमत्री-विपिन साहू, संजारी बालोद - मदन साहू, डोंडी लोहारा (एसटी)-पी. आर. नाईक, गुंडरदेही-वीरेंद्र साहू, पाटन- विजय बघेल, दुर्ग (ग्रामीण)-प्रीतपाल बेलचंदन, दुर्ग (सीटी) हेमचंद यादव, भिलाई (सीटी) प्रेमप्रकाश पांडे, वैशाली नगर-सरोज पांडे, अहिवारा (एससी)-डोमनलाल कोरसे वारा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X