क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएनबी ने अपनी ब्याज दरें घटाईं

By Staff
Google Oneindia News

PNB
मुंबई, 15 अक्टूबरः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आवास और कार ऋणों पर ब्याज दरों में आधा फीसदी की कटौती की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कटौती की घोषणा के बाद बैंक प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

बता दें कि आरबीआई ने सीआरआर में 100 आधार अंकों यानी एक फीसदी की कटौती की घोषणा की। सीआरआर में कटौती से बैंकों के पास ऋण देने के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे।

फैसले का स्वागत करते हुए पीएनबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के. सी. चक्रबर्ती ने कहाः सीआरआर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए हमने सबसे पहले ब्याज दरों में कमी की है।

क्या कहते हैं अन्य बैंक

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहाः सीआरआर में कटौती जरूरी थी। मैं नहीं सोचती कि इससे जमा और उधार दरों में कोई असर पड़ेगा।

इंडियन ओवरसीज बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस. ए. भट्ट ने कहाः बैंकों के पास 40 हजार करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध होना स्वागत योग्य कदम है लेकि उद्योग को अभी भी 20 हजार करोड़ की जरूरत है।

बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक टी. एस. नारायण स्वामी ने कहाः इससे तरलता संकट से निपटने में बैंकों को सहायता मिलेगी। निकट भविष्य में तरलता के अतिरिक्त होने की संभावना कम है लेकिन यह संतुलित स्थिति होगी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X