अब ब्लाग की मदद से सैर-सपाटा

By Staff
Google Oneindia News

Plan your travel with the help of blogs
नई दिल्ली, 13 अक्टूबरः अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और ट्रैवेल एजेंसियों या ऐसी सुविधा मुहैया कराने वाली वेबसाइटों आदि पर आप को कम यकीन है या फिर आप पारंपरिक जगहों से इतर कुछ तलाशना चाहते हैं। मसलन, रोज सुबह आप को जगाने वाली टाटा टी के बागान कहां हैं अथवा टीपू सुल्तान का मकबरा ? तो ऐसी अनछुई जानकारियां पाने के लिए आप को ब्लॉग जगत की सैर करनी चाहिए।

'मुसाफिर हूं यारों' नामक ब्लॉग पर जाने के बाद यह पता चलता है कि टाटा चाय के बागान हैं कहां। दरअसल इसके बागान केरल के मन्नार में है। यह ब्लॉग पूरी तरह यात्रा और उससे जुड़े अनुभवों पर आधारित है। यहां केरल के मन्नार हिल स्टेशन के अलावा उड़ीसा के पर्यटन स्थलों पर ब्लॉगर ने लंबी श्रृंखला चलाई है।

'पुरवाई' ब्लॉग में मैसूर स्थित टीपू सुल्तान के मकबरे का भ्रमण कराया जा रहा है। 'शहर बना टीपू सुल्तान का महल' नामक पोस्ट में लिखा गया है, "टीपू सुल्तान का मकबरा देखकर हम बाहर निकले। आस-पास नजर दौड़ाई तो माहौल देखकर लगा कि यह पुराना शहर है। आगे बढ़े तो गलीनुमा सड़कें दिखाई दीं। इक्का-दुक्का तांगे भी दौड़ रहे थे। हमें पता चला कि यह सुल्तान का महल ही है, जिसमें अब शहर बस गया है।"

'प्रेम ही सत्य है' नामक ब्लॉग पर जाने के बाद आप सऊदी अरब के अनुभवों और वहां के मकानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही तस्वीरों का भी आनंद उठा सकते हैं। वहां के मकानों की डिजाइन के बारे में कई रोचक जानकारी यहां मौजूद हैं।

'पराया देश' में ब्लॉगर इटली की यात्रा करा रहा है। इसके एक पोस्ट में लिखा है, "नमस्कार मित्रो, आज आपको ले चलते हैं इटली में एक नई जगह, जिसका नाम है कास्काडा डेला मारमोरे।" पोस्ट में यहां के रास्तों से लेकर मशहूर रेस्तरां आदि की जानकारी दी गई है।

हिंदी ब्लॉग की दुनिया में सैर-सपाटे कराते ऐसे ब्लॉगों की संख्या में हर रोज वृद्धि भी हो रही है। जहां कई ब्लॉग यात्रा-वृत्तांतों पर ही आधारित हैं जबकि कई ब्लॉग अन्य विषयों के साथ-साथ पर्यटन स्थलों के बारे में पोस्ट लिख रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X