क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिदंबरम के बयान से शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की ओर से मजबूत अर्थव्यवस्था का भरोसा दिलाए जाने के बाद सोमवार को शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। तेजड़ियों की इतनी चली कि कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स ने 809 और निफ्टी ने 211 अंकों की शानदार छलांग लगाई।

मौजूदा वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से पिछले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने खूब बिकवाली की थी। इस वजह से सेंसेक्स में 1,998.47 अंक यानी 15.95 प्रतिशत और निफ्टी में 538.52 अंक यानी 14.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

आज कारोबार शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले नई दिल्ली में जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवददाता सम्मेलन में चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था का विकास संतोषजनक ढंग से हो रहा है।

चिदंबरम ने कहा, "अनिश्चितता की स्थिति होने के बावजूद कुछ तथ्यों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। शेयर बाजारों के सूचकांक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन वे इकलौते संकेतक नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि प्रमुख समस्या तरलता की कमी की थी। उससे निपटने के उपाय किए जाएंगे।

इस बयान के बाद बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 'सेंसेक्स' आज सुबह 559.83 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 10,817.68 पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार बंद के मुकाबले 808.81 अंक यानी 7.68 प्रतिशत जबरदस्त बढ़त दर्शाते हुए 11,336.66 पर बंद हुआ। हालांकि यह 11,361.32 के उच्चतम स्तर तक गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 'निफ्टी' भी आज शुक्रवार बंद के मुकाबले 210.75 अंक यानी 6.43 प्रतिशत जबरदस्त बढ़त के साथ 3,490.70 पर बंद हुआ। आज सुबह यह 7.05 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 3,272.90 पर खु़ला और 3,510.20 के उच्चतम स्तर तक गया।

इस दौरान बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.70 अंक यानी 4.40 प्रतिशत बढ़त के साथ 3,837.70 पर और स्मालकैप सूचकांक 167.77 अंक यानी 3.85 प्रतिशत बढ़त के साथ 3,837.70 पर बंद हुआ।

बीएसई में आज 1,687 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 926 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक बढ़त वाले बैंक खंड के शेयर 12.51 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु खंड के शेयर 10.36 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु खंड के शेयर 10.26 प्रतिशत, ऊर्जा खंड के शेयर 9.08 प्रतिशत और अचल संपत्ति खंड के शेयरों में 8.99 प्रतिशत का उछाल आया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X