क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल रही है भारतीय 'चौकड़ी'

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट की 'दिग्गज चौकड़ी' के फार्म, फिटनेस और उम्र को निशाना बनाकर काफी कुछ कहा जा रहा है लेकिन यह 'चौकड़ी' आस्ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली टीम के खिलाफ बेहद सफल रही है।

किसी क्रिकेटर की सफलता उसके प्रदर्शन से आंकी जाती है। अगर वह बल्लेबाज है तो यह देखना जरूरी है कि उसने कितने रन बनाए हैं। इससे भी ज्यादा यह देखना जरूरी है कि उसने किस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। मसलन, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना एक जैसा हरगिज नहीं हो सकता।

विशेषज्ञ भी मानते हैं कि मजबूत टीमों के खिलाफ रन बनाने वाले खिलाड़ियों की ज्यादा कद्र होती है। सुनील गावस्कर को आज भी दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज सिर्फ इसलिए माना जाता है क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के उन तेज गेंदबाजों के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं, जिनका नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे।

आलोचना का तूफान झेल रही भारतीय 'चौकड़ी' में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वी. वी. एस. लक्ष्मण की बात करें तो इन्होंने आस्ट्रेलिया जैसी सशक्त टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई श्रंखलाओं में 1000 से अधिक रन बनाने वाले 15 बल्लेबाजों की सूची में सचिन सबसे ऊपर हैं। सचिन ने 1991 से 2008 के बीच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैचों में 56 के औसत से 2352 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 241 नाबाद भी आस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रहा है।

शीर्ष-15 सूची में सचिन के बाद लक्ष्मण दूसरे और द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं। लक्ष्मण ने 20 मैचों में 51 के औसत से 1823 रन बनाए हैं। उनका भी सर्वोच्च स्कोर 281 आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही रहा है। राहुल द्रविड़ ने 22 मैचों में 48 के औसत से 1717 रन बनाए हैं।

शीर्ष-15 सूची में तेंदुलकर, लक्ष्मण और द्रविड़ सहित कुल आठ खिलाड़ी भारत के हैं जबकि सात आस्ट्रेलिया के। मौजूदा समय में सक्रिय गांगुली 13वें और सहवाग 14वें स्थान पर हैं। गांगुली ने 1996 से 2008 तक 20 मैचों में 32 के औसत से 1079 रन बनाए हैं, जबकि सहवाग ने 2003 से 2008 के बीच 10 मैचों में 56 के औसत से 1047 रन बनाए हैं।

इस सूची में शामिल आठ भारतीय बल्लेबाजों में सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ और दिलीप वेंगसरकर भी शुमार हैं जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में मैथ्यू हेडन, एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग, डेविड बून, बॉबी सिंपसन, स्टीव वॉ और जस्टिन लेंगर शामिल हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि पोंटिंग और हेडन को छोड़कर आस्ट्रेलिया के बाकी के बल्लेबाज संन्यास ले चुके हैं। इस लिहाज से भी भारत का पलड़ा भारी है। हेडन जहां इस सूची में 14 मैचों में 67 के औसत के साथ 1654 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं वहीं पोंटिंग ने 19 मैचों में 49 के औसत से 1521 रन बनाए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X