हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

By Staff
Google Oneindia News

Eid-ul-fiter
नई दिल्ली, 3 अक्तूबर: देश भर में कल ईद-उल-फितर का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी की शाही मस्जिद फतेहपुरी और जामा मस्जिद के साथ ही सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी। शाही मस्जिद फतेहपुरी में आयोजित नमाज में करीब दो लाख लोगों ने भाग लिया जिनमें राजनेता और विदेशी मेहमान भी शामिल थे।

इस मौके पर शाही इमाम मौलाना डॉ. मुफ्ती एम मुकर्रम अहमद ने मुस्लिमों से पैगम्बर हजरत मोहम्मद के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन और सहिष्णुता वाला धर्म है। उन्होंने मुस्लिम युवकों से पैगम्बर के चरित्र से सीख लेने की सलाह दी।

कोलकाता से मिली जानकारी के अनुसार रेड रोड इलाके में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इसके अलावा नाखोद, पार्क सर्कस, गार्डन रीच और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी ईद की नमाज अता की गई।

त्रिपुरा में भी ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य में कल हुए सिलसिलेवार धमाकों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी मस्जिदों तथा संवेदनशील जगहों में पुलिस तैनात की गई थी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X