क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश भर में हर्षोल्लास से मनी ईद (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश भर में गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार अमन और भाईचारा फैलाने तथा आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के आह्वान के साथ मनाया गया।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हजारों मुसलमानों ने ऐतिहासिक जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में एकत्र होकर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव की दुआ करते हुए ईद की नमाज अदा की।

ईद-उल-फितर के अवसर पर सबसे अधिक चहल-पहल जामा मस्जिद में देखी गई। नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

देश की व्यावसायिक की राजधानी मुंबई में भी लोगों ने हर्षोल्लास से ईद मनाई और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिमों के अलावा भी अन्य धर्मो के लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह में शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में इससे पहले इमामबाड़े में स्थित आसिफी मस्जिद में शिया और ऐशबाग ईदगाह में सुन्नी नमाज अदा करते थे। धार्मिक नेताओं ने इस अवसर पर सभी से समाज में भाईचारे के साथ मिलजुलकर काम करने को कहा।

मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर आदि शहरों से भी धूमधाम से ईद मनाने के समाचार मिले हैं। भोपाल में ऐतिहासिक ताजुल मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर वहां राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी सहित कई नेताओं ने पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

आंध्र प्रदेश में मीर आलम ईदगाह में तीन लाख से अधिक मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की।ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में भी बडी़ संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे।

बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से भी ईद मनाए जाने के समाचार मिले हैं।

दूसरी ओर उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के संजारपुर गांव में ईद की रौनक फीकी रही। यहां के 12 से अधिक युवाओं के नाम दिल्ली धमाकों के आरोपियों की सूची में शामिल किए जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने पुराने कपड़े पहनकर ईद मनाई।

संजारपुर में एक कोचिंग केंद्र चलाने वाले मसीउद्दीन ने बताया, "गांव के दो बेटे दिल्ली में पुलिस द्वारा मार गिराए गए और कई को पकड़कर जेल में डाल दिया गया। ऐसे में गांव के लोगों में ईद को लेकर कोई उत्साह नहीं है।"

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर और केरल में लोगों ने बुधवार को ही ईद मनाई थी। इन राज्यों में ईद का चांद मंगलवार को ही दिख गया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X