क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गनीमत है महाभारत पर किसी का कॉपीराइट नहीं: एकता

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिकों की मल्लिका एकता कपूर ने महाभारत पर आधारित धारावाहिक को अलग ढंग से प्रस्तुत करने के अपने कदम का बचाव करते हुए कहा है कि महाभारत की मूल कथा पर किसी का कॉपीराइट नहीं है।

एकता ने संवाददाताओं से कहा , "भगवान का शुक्र है कि मूल कथा पर किसी का कॉपीराइट नहीं है। वेदव्यास ने जिस अंदाज में महाभारत की रचना की है, मैं उनका आदर करती हूं, लेकिन मेरे कार्यक्रम पर आपत्ति करने के लिए वे इस दुनिया में नहीं हैं।"

एकता ने महाभारत की मूल कथा से हटकर काम किया है। धारावाहिक की पहली ही कड़ी में उन्होंने "द्रोपदी चीरहरण" का दृश्य सबसे पहले दिखाया है।

उनका कहना है कि इसके पीछे महाभारत में लंबी दास्तान है, लेकिन उन्होंने अपने धारावाहिक की शुरुआत एक नारी के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार से की। एकता का कहना है कि इस महाकाव्य के बारे में उनकी अपनी धारणा है।

एकता का कहना है कि उन्होंने अपने शोधकर्ताओं के साथ मिलकर महाभारत के उड़िया, तमिल और अन्य संस्करणों का अध्ययन किया है। उनके मुताबिक यह महाकाव्य घटनाओं से भरपूर है और कोई भी उसकी मौलिक खूबसूरती बरकरार रखते हुए उनसे खेल सकता है।

एकता ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि वेदव्यास मुझसे अच्छे लेखक थे और उनकी रचनात्मकता भी मुझसे बेहतर थी।

एकता का धारावाहिक "कहानी हमारे महाभारत की" टेलीविजन चैनल 9 एक्स पर प्रसारित किया जा रहा है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X