क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पारिवारिक शो नहीं रह गया है 'बिग बॉस 2'

By Staff
Google Oneindia News

राधिका भिरानी

राधिका भिरानी

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। टेलीविजन के चैनल कलर्स पर इन दिनों प्रसारित हो रहे 'बिग बॉस 2' में झगड़े, गाली-गलौज, अभद्र भाषा और अश्लीलता की भरमार है। कार्यक्रम के बारे में यह राय इसके पूर्व प्रतिभागियों की है।

आइटम गर्ल संभावना सेठ और टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी के बीच गाली-गलौज और नजदीकियां बढ़ रही हैं।

शो से कुछ समय पहले बाहर हुई अभिनेत्री केतकी दवे का कहना है, "शो से बाहर आकर मैं प्रसन्न हूं।"

केतकी ने आईएएनएस को बताया, "इस शो में अब कोई उत्कृष्टता नहीं बची है, वह इसमें कभी नहीं थी, लेकिन राजा और संभावना का व्यवहार बहुत अजीब है। एक समय वे झगड़ते हैं और उसके बाद मिलकर नृत्य करते हैं। राजा बेहद अपमान करता है। मुझे खुशी है कि मुझे यह सबकुछ नहीं देखना पड़ा।"

केतकी का मानना है कि बिग बॉस के घर पर लोगों के पास करने को कुछ नहीं हैं और वे बोर हो रहे हैं। वे जिम तक इस्तेमाल नहीं कर रहे। उनका कहना है कि बिग बॉस को उन्हें कुछ और काम करने को देने चाहिए।

केतकी को यह भी लगता है कि यदि राजा बिग बॉस के घर से बाहर हो जाए, वहां हालात सुधर जाएंगे। वे कहती हैं, "राजा दोषी है।"

इससे पहले प्रसारित हो चुके धारावाहिक 'बिग बॉस' में भी इसी तरह का ड्रामा देखने का मिला था। उसमें भोजपुरी अभिनेता रवि किशन का व्यवहार बहुत उग्र था और आइटम गर्ल राखी सावंत बहुत हो-हल्ला करती थी, लेकिन वह शो इतना खराब कभी नहीं हुआ।

रवि किशन का कहना है कि पहले वाले 'बिग बॉस' के घरवाले 'बिग बॉस 2' के घरवालों की तुलना में ज्यादा रचनात्मक थे। उनका कहना है, "मैं देखता हूं कि लोग एक-दूसरे से झगड़ रहे हैं, उनका व्यवहार दोस्ताना बिल्कुल नहीं है।"

'बिग बॉस 2' गत 17 अगस्त को शुरू हुआ था। उस समय बिग बॉस के घर में 13 सदस्य थे और अब नौ सदस्य हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X