अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट

By Staff
Google Oneindia News

US stock Markets
न्यूयार्क, 18 सितम्बरः अमेरिकी शेयर बाजारों मे आज फिर भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि प्रमुख अमेरिकी बीमा कंपनी 'अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप' (एआईजी) को दिवालिया होने से बचाने के लिए सरकारी मदद दी गई है। इसके बावजूद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई।

अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा बाजार को और अधिक सहायता देने के बावजूद बड़े बैंक दिवालिया होने की राह पर हैं। इस सप्ताह की शुरुआत से फेडरल बैंक ने 200 अरब से ऊपर की रकम बैंकों को कर्ज संकट से बाहर निकलने के लिए दी है।

डाउ जोंस और स्डैंडर्ड एंड पुअर 500 दोनों सूचकांकों में ही बुधवार को चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। पिछले एक वर्ष के कर्ज संकट से जूझ रही वित्तीय कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ अन्य प्रमुख बैंकों के विफल होने के भय से बाजार में यह गिरावट देखी गई।

अमेरिका के अब केवल दो बड़े निजी निवेश बैंकों गोल्डमैन सैक्स ग्रुप और मार्गन स्टैनली के शेयरों में भारी गिरावट हुई। इससे यह चिंता बढ़ने लगी है कि वे भी अपने बल पर अधिक समय तक टिके नहीं रह सकते हैं। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार वाकोविया कारपोरेशन और अन्य बैंकों ने मार्गन स्टैनली को खरीदने में रूचि दिखाई है।

शेयर बाजार के गिरने के कारण बुधवार को सोने के भाव में पिछले नौ साल में एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि हुई। यह 70 डालर प्रति औंस बढ़कर 850.50 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। गौरतलब है कि फेडरल बैंक मंगलवार को एआईजी को दो वर्ष के लिए 85 अरब डालर का कर्ज देने और नियंत्रण अपने हाथ में लेने का फैसला किया था।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X