गांधी परिवार से रिश्ते अच्छेः अभिषेक

By Staff
Google Oneindia News

Abhishek Bachchan
नई दिल्ली, 17 सितम्बरः बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच कोई खटास नहीं है। बदले राजनीतिक समीकरणों के मद्देनजर अभिषेक का यह बयान अहम है।

इससे पहले जया बच्चन के हिंदी वाले बयान को लेकर उठे विवाद के बाद यह खबर आई थी कि सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र सरकार को बच्चन परिवार की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है।

स्टार न्यूज को दिए साक्षात्कार में अभिषेक ने कहा कि बच्चन परिवार फिल्मों में व्यस्त रहता है और गांधी परिवार राजनीति में लेकिन हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है।

दिल्ली धमाकों के मद्देनजर जूनियर बच्चन ने कहा कि लोगों को हौसला और सरकार पर यकीन रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आतंकियों के सामने सरकार झ्झुक जाएगी तो बाकी लोग हौसला हार जाएंगे।

साहसी दिल्ली

अभिषेक ने कहा कि दिल्ली धमाकों का दर्द कभी नहीं जाएगा, जो नुकसान हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकी चाहते हैं कि हमारा साहस जवाब दे जाए लेकिन दिल्ली के लोगों ने अगले ही दिन अपने जोश और उत्साह से दिखा दिया कि वो आतंकियों को हराने का दम रखते हैं।

माफी मांगना कर्तव्य

उन्होंने कहा कि जया बच्चन ने यूपी और हिंदी वाली बात किसी का दिल दुखाने के मकसद से नहीं कही थी। वो बस ऐसे ही कही गई बात थी, लेकिन हमें बचपन से सिखाया गया है कि अगर आपको लगे कि आपने कुछ गलत किया है या आपको न भी लगे लेकिन दूसरों को लगे कि आपने गलत किया है तो ये हमारी ड्यूटी है कि हाथ जोड़कर माफी मांग लें। माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है और ऐसा करने से कोई छोटा नहीं हो जाता।

महिला सशक्तीकरण

अभिषेक ने कहा कि फिल्म द्रोण में भले उन्होंने राजा की भूमिका निभाई हो लेकिन असल में वो मजदूर हैं और बस अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में उनकी बॉडीगार्ड बनी हैं जो महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है कि एक मर्द की सुरक्षा का काम कोई औरत भी संभाल सकती है।

शाहरुख से खटास नहीं

शाहरुख खान और बच्चन परिवार के बीच तनातनी के सवाल पर अभिषेक ने कहा कि शाहरुख अच्छे आदमी हैं। वो मेरे परिवार खासकर मेरी मां के बहुत करीब हैं. मुझ्झे तो अनफॉरगेटेबुल टूर के लिए उन्होंने टिप्स भी दिए थे। उन्होंने कहा कि वो नंबर वन की किसी रेस में नहीं हैं। मेरे लिए यही बहुत है कि लोग मेरे काम पर गौर करें और उसकी सराहना करें। किसी से तुलना करना मेरा काम नहीं है, मेरा काम एक्टिंग करना है। लोगों का मनोरंजन करना मेरा काम है।

अभी पापा नहीं

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐश अभी मां नहीं बनने वाली हैं। ये चीजें कोई योजना बनाकर नहीं की जातीं, जब होगी तो पता चल जाएगा। अभिषेक ने बताया कि ऐश के साथ उनकी अगली फिल्म मणिरत्नम की है जो एक प्रेम त्रिकोण होगी। इस त्रिकोण का तीसरा कोण दक्षिण भारत के अभिनेता विक्रम हैं।

राज ठाकरे की फिल्म

अभिषेक ने कहा कि राज ठाकरे उनके पास तब एक फिल्म का प्रस्ताव लेकर आए थे जब उनकी दो-तीन फिल्में रिलीज हो चुकी थीं लेकिन उनके पास कोई काम नहीं था। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे उनसे ज्यादा उनके मम्मी-पापा के नजदीक हैं।

जीवन का फलसफा

मन की हो तो अच्छा, न हो तो ज्यादा अच्छा क्योंकि जो मन मुताबिक न हो, वो भगवान की इच्छा होती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X