क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नैनो के अन्यत्र उत्पादन के विकल्पों पर विचार : टाटा मोटर्स (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली/कोलकाता, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर क्षेत्र में टाटा मोटर्स की नैनो फैक्ट्री में लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी कामकाज ठप रहा। इस बीच 'टाटा मोटर्स' ने कहा है कि वह अपनी बहुप्रतीक्षित लखटकिया कार 'नैनो' का विनिर्माण अपने अन्य संयंत्रों में करने के विकल्पों पर विचार कर रही है।

टाटा मोटर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "सिंगुर की ताजा स्थिति के मद्देनजर कंपनी नैनो कारों का विनिर्माण अपने अन्य संयंत्रों में करने के विकल्पों पर विचार कर रही है। विनिर्माण स्थल को स्थानांतरित करने के विकल्पों के बारे में एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।"

सिंगुर की मौजूदा स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, "सिंगुर स्थित नैनो के विनिर्माण स्थल को अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है। वहां की स्थिति भयावह है।"

कंपनी की ओर से कहा गया कि जब तक उत्पादन के अनुकूल वातावरण तैयार नहीं हो जाता तब तक इस परियोजना पर काम शुरू नहीं किया जा सकता है। हम पश्चिम बंगाल इसलिए आए थे कि इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

परियोजना का हो रहे विरोध के चलते कंपनी ने सिंगुर में अपने उत्पादन कार्य पर ब्रेक लगा दिया है जिससे लगातार चौथे दिन कामकाज ठप रहा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है, "कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर हमने काम रोकने का फैसला किया है।"

'द टेलीग्राफ' समाचार पत्र के अनुसार कामकाज नहीं हो पाने की वजह से टाटा मोटर्स और उसके वाहनों के विक्रेताओं को रोजाना एक करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

इससे पहले शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को भी यहां कामकाज नहीं हो सका था। रविवार को फैक्ट्री में अवकाश रहता है।

तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में जारी अनिश्चितकालीन धरने की वजह से यहां कामकाज बंद है।

प्रदर्शनकारी 400 एकड़ भूमि किसानों को लौटाने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़े हुए है और उनका दावा है कि यह जमीन 'किसानों की मर्जी के खिलाफ' छीनी गई है।

एक अन्य घटनाक्रम में सोमवार रात को आंशिक तौर पर खोला गया राष्ट्रीय राजमार्ग-2 मंगलवार सुबह फिर से बंद हो गया।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार पूर्वाह्न् ग्यारह बजे तक 55 ट्रकों को कोलकाता की ओर और कुछ को बर्धमान जिले को बढ़ने दिया गया हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राजमार्ग मंगलवार को बंद क्यों किया गया।

उन्होंने बताया, "एनएचएआई के अधिकारियों की हुगली जिला प्रशासन के साथ जल्द ही बैठक होगी।"

टाटा मोटर्स का आगामी अक्टूबर में दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो को बाजार में उतारने का कार्यक्रम है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X