क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बासमती चावल का रिकार्ड निर्यात करेगा भारत

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत से बासमती चावल का निर्यात रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकता है।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत से बासमती चावल का निर्यात रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकता है।

कृषि एवं पसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण यानी 'एपीडा' ने पिछले महीने 658 पंजीकरण सह आवंटन प्रमाण पत्र (आरसीएसी) जारी किए। इससे निर्यातक 10.08 अरब रुपये मूल्य के 1,65,148 टन बासमती चावल का निर्यात कर सकेंगे।

पिछले वर्ष जुलाई में एपीडा ने 84,926 टन बासमती चावल के निर्यात के लिए 412 आरसीएसी जारी किए थे। गौरतलब है कि आरसीएसी सरकारी स्वीकृति है, जिसके बगैर निर्यातक बासमती चावल का निर्यात नहीं कर सकते।

एपीडा के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक असित त्रिपाठी ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय बासमती चावल बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं, इनकी मांग तेजी से बढ़ी है।" उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के मामले में भारतीय बासमती का कोई सानी नहीं है।

सऊदी अरब, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, यमन, कनाडा, ईरान, जर्मनी, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, सीरिया, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और जर्मनी भारतीय बासमती चावल के प्रमुख आयातक देश हैं।

एपीडा के आंकड़े दर्शाते हैं कि वर्ष 2006-07 में सऊदी अरब ने 4,99,584 टन, कुवैत ने 1,09,067 टन और संयुक्त अरब अमीरात ने 1,04,998 टन भारतीय बासमती चावल का आयात किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X