नैनो परियोजना को उद्योग जगत का समर्थन

By Staff
Google Oneindia News

TATA Nano
कोलकाता/नई दिल्ली, 30 अगस्त: पचिम बंगाल के सिंगुर में टाटा की लखटकिया 'नैनो' की निर्माणाधीन उत्पादन इकाई के विरोध में चल रहे आंदोलन को उद्योग जगत ने दुर्भग्‍यपूर्ण करार दिया है। सुनील मित्‍तल समेत कई उद्योगपतियों ने नैनों परियोजना का समर्थन किया है।

सिंगुर में तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में आंदोलन तेज होता जा रहा है। इस कारण लगातार दूसरे दिन नैनो परियोजना पर काम ठप पड़ा है।

सिंगुर में किसानों की 400 एकड़ जमीन को वापस दिलाने की मांग को लेकर नैनो परियोजना स्‍थल के सामने तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्‍व में चल रहे धरने में लगातार लोगों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। एक तरफ इस प्रदर्शन पर राजनीति गर्म है और दूसरी ओर सिंगुर को जोड़ने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित है।

ऐसे हालातों को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के समर्थन की घोषणा की। उसके ठीक दो दिन बाद भारती ग्रुप के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने टाटा के पक्ष में कहा है कि यदि सिंगुर की नैनो परियोजना बंद कर दी गई, तो भारत को बड़ा आर्थिक नुक‍सान होगा। उधर इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स ने भी इस मामले के हल की अपील की है।

पश्चिमबंग क्षेत्र मजूर समिति (पीकेएमएस) के प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को नैनो उत्पादन इकाई के सामने धरना देकर इकाई के सैकड़ों कर्मचारियों को काम से वापस जाने से रोक दिया था। इकाई के अंदर गुरुवार को 600 से ज्यादा इंजीनियर और कार्यकारी अधिकारी काम खत्म होने के बाद लगभग तीन घंटे तक फंसे रहे। इसे देखते हुए उत्पादन इकाई की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब है कि नैनो परियोजना के लिए अधिग्रहीत 997.11 एकड़ जमीन में से 400 एकड़ जमीन लौटाए जाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी नैनो फैक्ट्री के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। धरने का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी कर रही हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X